दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे फिलहाल राज्यसभा में विपक्ष के नेता बने रहेंगे - कांग्रेस पार्टी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने खड़गे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे न केवल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में, बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी विपक्षी दलों के साथ काम करेंगे.

Mallikarjun Kharge will continue to be the Leader of the Opposition in the Rajya Sabha for the time being
मल्लिकार्जुन खड़गे फिलहाल राज्यसभा में विपक्ष के नेता बने रहेंगे

By

Published : Dec 4, 2022, 7:07 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के फिलहाल राज्यसभा में विपक्ष के नेता बने रहने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने उनके इस्तीफे पर फैसला नहीं किया है, जो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते समय दिया था. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने खड़गे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे न केवल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में, बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी विपक्षी दलों के साथ काम करेंगे.

पढ़ें: मेरी टिप्पणी का दुरुपयोग कर रही है भाजपा: खड़गे

उन्होंने कहा कि शनिवार शाम सोनिया गांधी के आवास पर हुई संसदीय रणनीति समूह की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के रूप में खड़गे के बने रहने पर कोई चर्चा नहीं हुई. रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि सोनिया जी हमारे संसदीय दल की अध्यक्ष हैं और खड़गे जी हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं. इस मुद्दे पर समिति की बैठक में चर्चा नहीं की जा सकती. जो भी कदम उठाया जाना है, वह हमारे संसदीय दल की प्रमुख तय करेंगी.

खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ते समय अक्टूबर में सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा था. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 'भारत जोड़ो यात्रा' में हिस्सा ले रहे हैं और वे संसद के शीतकालीन सत्र में संभवत: शामिल नहीं होंगे, इसलिए इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. इस पद के दावेदारों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details