दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे नेता प्रतिपक्ष ! - Mallikarjun Kharge rajya sabha

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष होंगे. बता दें कि गुलाम नबी आजाद की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद रिक्त हुआ है.

मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे नेता प्रतिपक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Feb 12, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 11:31 AM IST

नई दिल्ली : गुलाम नबी आजाद की सेवानिवृत्ति के बाद राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष होंगे. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसी बीच कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने ट्वीट कर खड़गे को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'खड़गे साहेब को बहुत-बहुत बधाई. 11 चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की है. कर्नाटक विधानसभा में मंत्री, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता, श्रम और रेलवे मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री, लोक सभा में कांग्रेस नेता वर्तमान में एआईसीसी के महासचिव और अब राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष. आप इसके हकदार हैं'

तेलंगाना कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर का ट्वीट

मणिकम टैगोर ने कहा कि सीपीपी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का दक्षिण भारत से खड़गे साहब को नियुक्ति को लेकर आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि एक उत्पीड़ित समुदाय से राज्य सभा का नेता प्रतिपक्ष बनना उम्मीद जगाता है कि कांग्रेस उन वफादार नेताओं के साथ खड़ा है जिन्होंने सच्चाई की लड़ाई लड़ी है.

बता दें कि विगत 9 फरवरी को गुलाम नबी आजाद राज्य सभा से सेवानिवृत्त हुए. अपनी विदाई को लेकर आजाद काफी भावुक हो गए. उन्होंने अपने अंतिम वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री, डिप्टी चेयरमैन समेत सदन में मौजूद तमाम साथियों ने जिस तरह से भावुक होकर मेरे बारे में कुछ कहा, वे सोच में पड़ गए हैं, कि क्या कहें.

आजाद ने अपने विदाई भाषण में 41 साल के विधायी कैरियर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरा कैरियर संघर्ष का जमाना रहा है.

यह भी पढ़ें:राज्य सभा से विदाई पर भावुक हुए गुलाम नबी आजाद, सुनें पूरा भाषण

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से मीर मोहम्मद फैयाज, शमशेर सिंह मन्हास, गुलाम नबी आजाद और नाजीर अहमद राज्य सभा से रिटायर हुए हैं. इन चार सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने भी वक्तव्य दिया. पीएम मोदी इस मौके पर काफी भावुक भी हो गए.

यह भी पढ़ें:राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई, भर आईं पीएम मोदी की आंखें

गुलाम नबी आजाद के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे दल के साथ सदन और देश की चिंता करने वाले शख्स हैं. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के बाद जो लोग उनके पद पर आएंगे उनका स्थान भर पाना मुश्किल होगा.

Last Updated : Feb 12, 2021, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details