बारां.पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए कांग्रेस के जन जागरण अभियान की शुरुआत सोमवार से बारां से हुई. इसके तहत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लाल डायरी का भी जिक्र किया. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आए थे, तब उन्होंने लोगों से कहा था कि लाल डायरी में क्या-क्या घोटाला है. मैं पीएम मोदी को जवाब देना चाहता हूं कि लाल डायरी में यह लिखा हुआ है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के सरकार के किए काम की तरफ नहीं देखते हैं, लाल, पीली व काली डायरी की बात करते हैं. क्योंकि यह हमारे कामों की आलोचना नहीं कर पाते हैं. इसके साथ ही बीजेपी जात-पात के नाम पर बांटने वाली है, जबकि हम तो देश को एक करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकालते हैं. भाजपा के नेता दूसरी पार्टियों के नेताओं पर टीका-टिप्पणी करते हैं. जबकि खुद सोने के चम्मच से खाना खाते हैं.
पढ़ें:मारवाड़ में पीएम मोदी ने फिर किया लाल डायरी का जिक्र, कहा -कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते दिनों पार्वती की कुंड के दौरे पर भी तंज कसते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस तरह से हाथी के दांत खाने के एक और दिखाने के और होते हैं. इसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी हालात हैं. पीएम मोदी राजस्थान की सरकार को जीरो नंबर देते हैं. जबकि राजस्थान के सरकार ने किसानों के लिए काम किया है, तो क्या किसानों के लिए काम करना गलत है. उन्होंने बैकवर्ड क्लास के लिए जनगणना करने की मांग फिर दोहराई.
पढ़ें:राजस्थान के सीएम फेस पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, लाल डायरी को बताया भाजपा की सियासी साजिश
पीएम मोदी के दोस्त देश की 98 फीसदी संपत्ति लूट रहे: खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी अशोक गहलोत के नेतृत्व की सरकार को जीरो नंबर देने की बात कहते हैं. मैं पूछता हूं कि किसानों को फायदा पहुंचाया, उनका कर्ज माफ किया. गरीबों से किए वायदे निभाए, इसीलिए जीरो नंबर मिला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर बोलने का हक नहीं है. क्योंकि उन्होंने अमीर और गरीबों के बीच में खाई बढ़ाई है. हमारे देश के 98 फीसदी संपत्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त लूट रहे हैं. उद्योगपतियों के 13 से 14 हजार करोड़ रुपए के लोन माफ होते हैं. किसानों का कर्ज माफ करने पर लाठी और गोली चलवाते हैं. किसान आंदोलन पर बॉर्डर पर बैठे हुए 750 किसानों को उन्होंने मरवा दिया.
पढ़ें:लाल डायरी में कुछ नहीं था तो सरकार ने अपने मंत्री को सस्पेंड क्यों किया, क्या उदयनिधि के बयान से कांग्रेस सहमत है? - अरुण चतुर्वेदी
महिला आरक्षण कांग्रेस की देन: खड़गे ने मांग की है कि बैकवर्ड क्लास के लोगों के लिए जनगणना होनी चाहिए और गरीबों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए. हम किसी को नुकसान नहीं करना चाहते हैं. यह किसी कौम को अलग नहीं रखना चाहते हैं. हम एकजुट होकर चलना चाहते हैं. जिस तरह से एससी एसटी को मिला, वैसा ही जनगणना के आधार पर बैकवर्ड क्लास को भी मिलना चाहिए. महिला रिजर्वेशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई के चलते ही दलित और महिलाओं को रिजर्वेशन मिला है. इसी के चलते ग्राम पंचायत से लेकर तालुका और जिला पंचायत तक महिला और एससी एसटी के लोग अध्यक्ष बने हैं. हम यही बिल संसद में लाने वाले थे, लेकिन बीजेपी वालों ने ही इसे फेल करवा दिया था.
जहां गैर भाजपा सरकार, उसे गिराने की कोशिश: खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा कोशिश करती है कि जहां पर उनकी मेजोरिटी नहीं है, वहां पर सरकार गिराओ. फिर भाजपा को लेकर आओ. वैसा ही राजस्थान में कर रहे थे, लेकिन यहां के एमएलए, लीडर मुख्यमंत्री सब मिलकर गिरती हुई सरकार को बचा रहे थे. आज कई सारी स्कीम आ रही हैं. क्योंकि यह सरकार बच गई है. अगर चली जाती तो, फिर उनके हाथ में चला जाता. तो राजस्थान में कुछ भी नहीं होता. भाजपा ने कर्नाटक, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में सरकार गिराई है. जो चुनकर आता है, उसको खरीदकर ये सरकार बना लेते हैं.