कांग्रेस के अधिवेशन में मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा पर बरसे रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ''दलितों, आदिवासियों, गरीबों के मुद्दे पर सक्रियता से लड़ना है. बेरोजगोरी, महंगाई के खिलाफ मुहिम जारी रखना है. नफरत फैलानेवाली विचारधार से लड़ना है. संविधान और लोकतंत्र को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. कांग्रेस का मतलब है देशभक्ति, त्याग और बलिदान, सेवा और समर्पण, समृद्धि और खुशहाली, करुणा और न्याय, निर्भयता और अनुशासन. हर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इसी भावना के प्रतीक हैं. हमें याद रखना चाहिए की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को आजाद कराया है. एक समृद्ध भारत की बुनियाद भी रखी है. दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र हैं.''
भाजपा आरएसएस के खिलाफ लड़ाई होगी तेज:मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनीतिक प्रस्ताव को लेकर बताया कि'' भाजपा आरएएसएस के खिलाफ हमारी लड़ाई तेज होगी. हम एकजुट होकर लड़ने को तैयार हैं. भारत जोड़ो यात्रा से भी हमें यह मार्गदर्शन मिला है. युवाओं का उत्थान हम नागपुर एजुकेशन पॉलिसी संघ की पॉलिसी के खिलाफ हैं. यह हमारे देश को और पीछे लेकर जाएगा. वे मनुवाद, मनुस्मृति का शिक्षण देना चाहते हैं. हमें इसका मुकाबला करना है. हमें एकजुट होकर लड़ना चाहिए."
आजादी की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई, इतिहास रिपीट हो रहा, मोदी अडानी का रिश्ता क्या: राहुल गांधी
कृषि का निजीकरण देश के लिए खतरा:खड़गे ने कहा "बढ़ती आर्थिक विषमताएं, निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई सबसे बड़ी आर्थिक चिंताएं हैं. हमें मिक्स्ड इकॉनामी पर चलना होगा. मित्रवादी पूंजीवाद से देश को बचाना है. किसान खेत मजदूर हमारी आर्थिक नीति की प्राथमिकता होनी चाहिए. कृषि का निजीकरण देश के लिए हानिकारक होगा. किसान के लिए रखे प्रस्ताव का हम समर्थन करते हैं. जातीय जनगणना अनिवार्य बन गया है. 2012-13 में जनगणना हुई. सरकार बदलने पर सर्वे प्रकाशित नहीं हुआ. जातीय जनगणना जरूरी है."
Congress Sankalp 2024 हमें एक साथ लड़ने की जरूरत, हमारे संगठन के सामने बड़ी चुनौती: प्रियंका गांधी
"विदेश नीति चीन को क्लीनचिट देकर हमने अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली है. जिन पड़ोसी देशों से संबंध अच्छे थे, उनमें विफल विदेश नीति का साया मंडरा रहा है. हमारा काम देश को सुरक्षित रखना. हम सरकार को उसकी गलतियां बताते रहेंगे."
खड़गे ने कहा कि ''आप सभी रायपुर डिक्लियरेशन को देश के जन जन तक पहुंचाएं. हमारी कांग्रेस पार्टी का हर साथी लोकतंत्र, संविधान और देश के लिए आखिरी सांस तक एकजुट होकर लड़ेगा और जीतेगा. एक मजबूत कांग्रेस से ही एक बुलंद भारत बन सकता है. 'मजबूत कांग्रेस, बुलंद भारत'. "