रायपुर: कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन के सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराकर किया. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बघेल सहित सभी कांग्रेस के बड़े लीडर्स उपस्थित रहे. आज राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव और अंतरराष्ट्रीय मानकों के बारे में चर्चा की जा रही है. उसपर दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक चर्चा की जाएगी.
भारत मुश्किल दौर में: सभा को संबोधित करने के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "सभी देशवासी को सेवा, संघर्ष औऱ बलिदान का नारा दिया. देश को सेवा संघर्ष और बलिदान की जरूरत है. भारत कठिन दौर से गुजर रहा है. भाजपा मर्यादाओं को तोड़ रही है. देश के युवाओं का भविष्य अंधेरा में धकेला जा रहा है. महंगाई ने कमर तोड़ दी है. नोटबंदी औऱ जीएसटी से छोटे उद्योग बंद हो गए. नफरत ने देश का सामाजिक माहौल बिगाड़ दिया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ''कांग्रेस भारत को एकजुट करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों का डीएनए गरीब विरोधी है, क्योंकि वे उन पर हमला कर रहे हैं. हमारा प्रयास लोगों के वोटों से सरकार को बदलना है, न कि मनी बैग या ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग से मदद के माध्यम से. कांग्रेस एकमात्र पार्टी है, जो देश को स्थिर सरकार दे सकती है. हम एक बार फिर भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने और कुर्बानी देने तैयार हैं."