मालदीव मुद्दे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- पीएम मोदी हर चीज को निजी तौर पर ले रहे
Congress President, PM Narendra Modi, कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने मालदीव मामले में पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह हर चीज को निजी तौर पर ले रहे हैं.
कलबुर्गी: एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पड़ोसी देश मालदीव के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि 'सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चीज को निजी तौर पर ले रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे पहले हमें अपने पड़ोसियों का अच्छे से ख्याल रखना होगा. जब सबसे बुरा समय आये तो हमें लड़ने के लिए तैयार रहना होगा.'
उन्होंने कहा कि 'जिस तरह इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह हमें लड़ना होगा.' एआईसीसी अध्यक्ष ने मंगलवार को कलबुर्गी हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत की और कहा कि 'अंतरराष्ट्रीय नीतियों के मामले में मोदी अपने मन के मुताबिक काम कर रहे हैं. जिसे चाहे गले लगाते हैं और जिसे चाहे चिढ़ाते हैं. हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते. तो उनके साथ ठीक रहना चाहिए.'
खड़गे ने कहा कि 'हमें साथ मिलकर चलना चाहिए.' खड़गे ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के उम्मीदवारों के चयन को लेकर कल बैठक होगी. बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि किस विधानसभा क्षेत्र में कौन से उम्मीदवार उतारे जाएं. देश में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए I.N.D.I.A. ने एक साथ जाने का फैसला किया है. इसी तरह, हम साथ मिलकर काम करते हैं.'
खड़गे ने आगे कहा कि 'हमने कल दिल्ली में कुछ इकाइयों की बैठक बुलाई है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है.' खड़गे ने कहा कि 'थ्री डीसीएम प्रस्ताव पर खड़गे ने कहा कि हाईकमान के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. ये सब अटकलें हैं. चुनाव के दौरान ऐसे विचार नहीं आने चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा कि 'फिलहाल सरकार चलाने के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. हमारी गारंटी को क्रियान्वित करने पर ध्यान देना चाहिए. सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, परमेश्वर सभी वह काम कर रहे हैं. जब तक हमारा लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता तब तक इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.'