सुकमा/महासमुंद: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुकमा और महासमुंद का दौरा किया. दोनों जगह चुनावी सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दलित कार्ड खेलते हुए पीएम मोदी और बीजेपी को दलित और आदिवासी विरोधी बता दिया. इसके साथ ही दावा किया कि कांग्रेस ने शुरू से ही आदिवासियों की रक्षा करने का काम किया है. खड़गे ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि सत्ता गरीबों के हाथ में जाए.
बीजेपी और पीएम मोदी ने कांग्रेस को कोसा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर कांग्रेस को कोसने का आरोप लगाया. बीजेपी और पीएम मोदी लगातार कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया. जबकि देश बनाने में कांग्रेस का भी योगदान है. बीजेपी के लोगों ने क्या किया यह बीजेपी को बताने की जरूरत है. हम यहां केवल वोट मांगने नहीं आए हैं. हम चुनाव जीतने आए हैं. क्योंकि हमें आदिवासियों, गरीबों के साथ साथ संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी है.
"जब मोदी जी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी, तो तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आमंत्रित नहीं किया गया. क्योंकि वह 'अछूत' हैं और मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इसके उद्घाटन में आमंत्रित नहीं किया गया. क्योंकि वह अनुसूचित जनजाति से हैं, ऐसा काम सिर्फ दो लोग ही करते हैं मोदी और शाह."- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
धर्म और जाति के नाम पर बीजेपी ने लोगों को बेवकूफ बनाया: मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीसरा बड़ा हमला धर्म और जाति को लेकर किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर तंज कसने के अलावा कुछ नहीं करती है. ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते रहे और वोट बैंक की राजनीति करते हैं.