नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम ने हमारे कई प्रश्नों के जवाब नहीं दिए हैं. अडाणी मामले में जेपीसी जांच को रिकॉर्ड से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम ने अडाणी मामले में हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दिया.
उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अडाणी मामले में सदन में आंकड़ों के साथ बोला था. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने सदन में अहंकार की बात की. बता दें कि शुक्रवार को भी राज्यसभा में विपक्ष ने एक बार फिर अदानी मामले पर संयुक्त पार्लियामेंट्री कमिटी यानी जेपीसी जांच की मांग की. कांग्रेस सांसदों ने सभापति से यह भी मांग की कि उनके भाषण के जो अंश निकाले गए हैं, उन्हें कार्रवाई में शामिल किया जाए. मांग पूरी न होने पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और हंगामे के बाद कांग्रेस सांसदों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट किया.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से कहा कि आपने हमारे भाषण के अंश निकाले हैं. आप मेरी सदस्यता भी खारिज कर दीजिएगा, लेकिन मैं अपने दिल की बात अवश्य कहूंगा. शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही की शुरूआत ही हंगामेदार हुई. राज्यसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने अपनी मांग उठाते हुए नारेबाजी की. मांग न माने जाने पर कांग्रेस समेत विपक्ष के कई सांसद सभापति की चेयर के निकट वेल में आ गए और वहां पहुंच कर नारेबाजी की.