दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानून पर खड़गे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- पीएम करते हैं सिर्फ राजनीतिक तकरीर - कृषि कानून पर खड़गे

कृषि कानून पर खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के भाषण में कोई तथ्य नहीं था. वह सिर्फ राजनीतिक तकरीर करते हैं, इस बार भी वही करके चले गए. उन्होंने सदन को गुमराह किया. किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए उन्होंने कोई बात नहीं की.

mallikarjun kharge criticized pm modi
खड़गे ने साधा मोदी पर निशाना

By

Published : Feb 8, 2021, 9:22 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के सानियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री ने तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर उठाए गए मुद्दों पर बात करने की बजाय, बिना तथ्य के बातें कर सदन को गुमराह करने का प्रयास किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों से अपना आंदोलन समाप्त कर कृषि सुधारों को एक मौका देने का आग्रह करते हुए कहा कि यह समय खेती को ‘‘खुशहाल’’ बनाने का है और देश को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश में सुधार होते हैं तो उसका विरोध होता है. उन्होंने कहा कि जब देश में हरित क्रांति आई थी उस समय भी कृषि क्षेत्र में किए गए सुधारों का विरोध हुआ था. उनके वक्तव्य के बाद खड़गे ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हमारी अपेक्षा थी कि प्रधानमंत्री किसान आंदोलन और देश में मचे हल्ले को देखकर तीनों कानूनों को वापस लेने की बात करेंगे. वह फिर सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके तथा संसद को भरोसे में लेकर नए कानून की पहल की भी बात करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

पढ़ें:पीएम के भाषण को कांग्रेस ने बताया राजनीतिक, कहा-किसान मुद्दे का समाधान नहीं किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों के लोगों ने सदन में बताया कि इन कानूनों में क्या खामियां हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे नजरअंदाज कर दिया. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि लोग कानूनों को बिना पढ़े ही बातें कर रहे हैं. क्या हम लोग बिना पढ़े बोल रहे हैं? खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के भाषण में कोई तथ्य नहीं था. वह सिर्फ राजनीतिक तकरीर करते हैं, इस बार भी वही करके चले गए. उन्होंने सदन को गुमराह किया. किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए उन्होंने कोई बात नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details