बलौदाबाजार: मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन के निधन पर दुख जताया है. बलौदाबाजार में कृषक सह सम्मेलन में खड़गे ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं. सीनियर एग्रीकल्चर में रिसर्च कर ग्रीन रिवॉल्यूशन लाने वाले स्वामीनाथन ने इंदिरा गांधी के साथ बहुत काम किया.
MS Swaminathan: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के निधन पर जताया दुख
MS Swaminathan बलौदाबाजार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के निधन पर गहरा दुख जताया. खड़गे ने कहा कि वह फॉदर ऑफ ग्रीन रिवाल्यूशन ऑफ इंडिया हैं. Balodabazar News
Published : Sep 28, 2023, 3:01 PM IST
|Updated : Sep 28, 2023, 3:12 PM IST
फॉदर ऑफ ग्रीन रिवाल्यूशन ऑफ इंडिया: खड़गे ने कहा कि वह फॉदर ऑफ ग्रीन रिवाल्यूशन ऑफ इंडिया हैं. उनकी तारीफ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने किया. वह राज्यसभा सदस्य भी रहे. वह बहुत अच्छे व्यक्ति और देश के किसानों के लिए उन्होंने बहुत योगदान दिया. खड़गे ने बलौदाबाजार की सभा में सभी से दो मिनट मौन धारण कर स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि भी दी.
हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं एमएस स्वामीनाथन:कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के लिए जाना जाता है. उनकी हरित क्रांति के चलते देश अनाज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना. हरित क्रांति के कारण ही देश में कृषि के क्षेत्र में उन्नति हुई.