Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit: बलौदाबाजार में मल्लिकार्जुन खड़गे, कृषक श्रमिक सम्मेलन में शामिल - गन्ना प्रोत्साहन राशि
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्रीमंडल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. कुछ देर बाद मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से बलौदाबाजर के लिए रवाना हुए. भाटापारा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023 में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं. Chhattisgarh Election 2023
बलौदा बाजार:मल्लिकार्जुन खड़गे विधानसभा चुनाव से पहले आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने खड़गे का स्वागत किया. बलौदा बाजार में आज कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हैं.
कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में होंगे शामिल: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बलौदा बाजार पहुंचे. आज भाटापारा नगर के सुमा ग्राम पंचायत में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिरकत की. इस दौरान सीएम बघेल भी कार्यक्रम में शामिल हैं. साथ ही कुमारी शैलेजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य नेता भी कार्यक्रम में शामिल हैं.
264 विकास कार्याें का किया लोकार्पण: मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं एवं श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर बलौदाबाजार भाटापारा जिले को 266 करोड़ रुपए के 264 विकास कार्यों की सौगात दी गई है. इनमें 176 करोड़ रुपए के 150 कार्यों का लोकार्पण एवं 90 करोड़ रुपए की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रुपए की तीसरी किश्त जारी की गई. साथ ही मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक योजना का शुभारंभ भी किया गया. जिसके तहत दस साल पंजीकृत रहे और 60 साल पूरा कर चुके श्रमिकों को जीवन भर 1500 रूपए की पेंशन मिलेगी.
खड़गे का आज का दौरा कार्यक्रम:कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 9:30 बजे बैंगलोर से रायपुर के लिए रवाना हुए थे. रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 12:40 बजे उनका विमान पहुंचा. 12:30 पर मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सीएम भूपेश बघेल और मंत्रीगण बलौदाबाजार के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. 1.10 बजे कांग्रेस के सभी दिग्गज भाटापारा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023 में शिरकत किया. 2:50 बजे कार्यक्रम के समापन के बाद 3:20 बजे सभी वापस रायपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद 3:30 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.