दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit: राजनांदगांव में भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की बघेल सरकार की तारीफ, बीजेपी पर बोला हमला - chhattisgarh election 2023

Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit राजनांदगांव में भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए. इस सम्मेलन के जरिए उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के काम काज की तारीफ की है. उसके बाद बघेल सरकार के शासन को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit
राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 3:07 PM IST

राजनांदगांव:राजनांदगांव के ठेकवा गांव में भरोसे का सम्मेलन कर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरोसे के सम्मेलन के जरिए कांग्रेस की प्राथमिकता जनता के प्रति गिनाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को बांटने और तोड़ने का काम कर रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का काम कर रही है.

खड़गे का दावा कांग्रेस पार्टी जनता का भरोसा कायम रखेगी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि" कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता का भरोसा कायम रखेगी. इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की.सीएम और सभी मंत्री जनता के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. इससे पहले छत्तीसगढ़ में किसी ने इतना काम नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी भरोसा कायम रखेगी. कांग्रेस पार्टी पर आप भरोसा रखें. यह गरीबों, दलितों,पिछड़ों और शेड्यूल ट्राइब और किसानों की सरकार है."

मोदी पर खड़गे का निशाना: खड़गे ने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल के शासन को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि" ये मोदी का गुजरात मॉडल नहीं, यह भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल का छत्तीसगढ़ मॉडल है. मोदी सिर्फ भाषण देकर जाते हैं. मोदी दूसरे लोगों को बोलने का चांस भी नहीं देते हैं. पहले भाइयों और बहनों बोलते थे, अब मेरे परिवारजनों बोलकर संबोधन शुरू करते हैं. छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव हैं, इसलिए शाह और नड्डा भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. चुनाव के पहले कभी भी लोगों की हालत पूछने नहीं आए."

महात्मा गांधी और राजीव गांधी का सपना पूरा कर रही बघेल सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि" यह सरकार राजीव गांधी के सपनों को साकार कर रही है. गांधी जी ने एक बार कहा था मैं ऐसे भारत के निर्माण की कोशिश करुंगा, जिसमें गरीब से गरीब आदमी भी महसूस करे कि यह देश उनका है. छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों की सरकार है. किसान भी यहां बहुत आगे बढ़ रहा है. एक जमाना था जब किसानों से बहुत कम धान खरीदा जाता था. 19 लाख किसानों का कर्जा कांग्रेस सरकार ने माफ किया. राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू किया गया, इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए."

बघेल सरकार ने गरीबों की मदद की: खड़गे ने सीएम भूपेश बघेल के शासन की तारीफ की है उन्होंने कहा कि" लघु वनोपज की सबसे ज्यादा खरीदी कर गरीबों की मदद की गई. आदिवासियों को वन भूमि पर वन अधिकार दिए गए. रोजगार भत्ता दिया जा रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल में छत्तीसगढ़ में 40 लाख लोग गरीबी के दायरे से बाहर आए हैं."

केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का पैसा रोकने का आरोप: मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि" छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के हक का पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है.19 हजार करोड़ रुपए फंसे हैं. मुझे छत्तीसगढ़ में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. मैं छत्तीसगढ़ के लोगों की वजह से ही अध्यक्ष हूं, इसलिए छत्तीसगढ़ मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कांग्रेस सत्र के दिन ही कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा पड़ा. हमारे लोगों को डराने के लिए ये कार्रवाई की गई. छत्तीसगढ़ी लोग डरने वाले नहीं बल्कि मुकाबला करने वाले हैं. अगर हम डरते तो देश को आजादी नहीं दिलाते. अगर हम डरते तो इंदिरा गांधी, राजीव गांधी अपनी जान नहीं देते. इस देश को हम बचाने वाले हैं. हम लोकतंत्र को मजबूत करने वाले लोग हैं."

भरोसे के सम्मेलन में भाजपा पर बरसे भूपेश बघेल: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा, ''रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे. देश में 110 पिछड़े जिलों में राजनांदगांव भी शामिल है. किसानों ने यहां आत्महत्या की. यहां सिर्फ लूटपाट हुआ. चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोलकर लोगों का पैसा लुटा गया. केंद्र सरकार भी पेट्रोल डीजल गैस का दाम बढ़ाकर लूट रही है. रसोई गैस में पहले ज्यादा पैसा बढ़ाकर सिर्फ 200 रुपए कम किया गया. रमन सरकार ने ठगी का काम किया. रमन सरकार के समय ही आंखफोड़वा कांड हुआ. बिलासपुर में भी नसबंदी कांड हुआ. रमन सरकार के समय ही गर्भाशय कांड हुआ.''

प्रधानमंत्री के आने से पहले ही सेंट्रल पुल में चावल का कोटा 86 लाख मीट्रिक टन से घटाकर 61 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है. लेकिन हर हालत में हम किसान का धान खरीदेंगे. केंद्र सरकार सिर्फ ठगने का काम करती है.- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

इस भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हुए

सरोज पांडे ने खड़गे से पूछे सवाल:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सरोज पांडेय ने मल्लिकार्जुन खड़गे से 9 सवालों के जवाब मांगे हैं.

Saroj Pandey Questions To Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सरोज पाण्डेय के नौ सवाल, कांग्रेस बोली हमसे नहीं पीएम मोदी से मांगें जवाब

Mallikarjun Kharge Reached Raipur: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पुहंचे रायपुर, सीएम बघेल ने किया स्वागत, भरोसे के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Mallikarjun Kharge In Janjgir Champa: भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जांजगीर चांपा से चुनावी शंखनाद

राजनांदगांव का चुनावी समीकरण:राजनांदगांव रमन सिंह का गढ़ माना जाता है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले की 6 में से 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. बाकी की दो सीटों पर रमन सिंह और जेसीसीजे नेता देवव्रत सिंह ने जीत हासिल की थी. साल 2022 में देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस की यशोदा वर्मा को जीत मिली थी.

Last Updated : Sep 8, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details