Kharge Called PM Modi Leader Of Liars : झूठों के सरदार हैं पीएम मोदी, जहां गए वहां हारी बीजेपी : मल्लिकार्जुन खड़गे - Bharose ka sammelan
Kharge Called PM Modi Leader Of Liars भरोसे का सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी कोे झूठों का सरदार कहा है. खड़गे की मानें तो पीएम मोदी जिस राज्य में गए वहां बीजेपी चुनाव हार गई.यही नहीं जितने भी वादे पिछले नौ साल से पीएम मोदी कर रहे हैं,उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. ना तो लोगों के खातों में 15 लाख आए और ना ही दो करोड़ नौकरियां लोगों को मिली.इसलिए लोग अब कांग्रेस की सरकार को ही चाहते हैं.
रायगढ़ :कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है. कोड़ातराई में हुए भरोसे का सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर पिछले नौ साल से झूठ बोलने के आरोप लगाए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के उन आरोपों का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आउटसोर्सिंग करती है.खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र में सिर्फ दो ही लोग सरकार चला रहे हैं.एक मोदी और दूसरा अमित शाह.एक व्यक्ति बोलता है और दूसरा व्यक्ति उसे कर देता है.
किसी से भी नहीं लेते सलाह :खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसी भी मुख्यमंत्री को आज तक बुलाकर ये चर्चा नहीं की कि उन्हें क्या करना चाहिए.जो साबित करता है कि उनके पास लोकतांत्रिक तरीके से बात करने की हिम्मत नहीं है. ऐसे में वो व्यक्ति देश कैसे संभालेगा.खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करते हैं.सीएम और राज्य सरकार को ईडी आईटी की धमकी देते हैं.यदि हमारे देश को ईडी और आईटी से चलाना है तो आपकी क्या जरुरत है.पीएम मोदी जिन राज्यों में जा रहे हैं वहां सिर्फ झूठ बोलकर आ रहे हैं.
'' पीएम मोदी की झूठी बातें सुन सुनकर बेजार हो गया हूं, आप पांच साल से सुन रहे हैं. मैं नौ साल से सुन रहा हूं. पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दो करोड़ नौकरी देंगे. क्या दो करोड़ नौकरी मिली. 15-15 लाख रुपये देने की बात कहे थे. ये भी झूठ बोला. किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात कहे थे. वह भी नहीं किया. इसलिए बोलता हूं कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं.''-मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस
जिन राज्यों में गए वहां बीजेपी को मिली हार :खड़गे ने आरोप लगाए कि "पीएम मोदी जिन राज्यों चुनाव से पहले जाते हैं,वहां बीजेपी की हार पक्की होती है.यदि मोदी के पास जादू की छड़ी होती तो पश्चिम बंगाल,छत्तीसगढ़,कर्नाटक,तमिलनाडु जैसे 15 राज्यों में बीजेपी को हार न मिली होती.बावजूद इसके पीएम मोदी बोल रहे हैं कि लोग उन्हें चाहते हैं.यदि लोग चाहते तो 15 राज्यों में बीजेपी नहीं हारती."
दूसरों की योजनाओं को फेल करती है बीजेपी :मल्लिकार्जुन ने मंच से दावा किया किमोदी की गारंटी अलग है. कांग्रेस की गारंटी अलग है. मोदी की गारंटी में 35 साल की बेरोजगारी की गारंटी है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेरोजगार रखना है. उनकी गारंटी है. ज्यादा से ज्यादा जीएसटी लगाना उनकी गारंटी है. हमारी गारंटी ज्यादा से ज्यादा लोगों को पढ़ाना, ज्यादा से ज्यादा लोगों का कल्याण करना हमारी गारंटी है. छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा है. यदि आप गुजरात मॉडल लागू करेंगे तो आप मरेंगे. अगर आप छत्तीसगढ़ मॉडल को लागू करेंगे तो आप बचोगे. जनता जब तक कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस सरकार का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से कांग्रेस को साथ देने की अपील की है.