दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mallikarjun Kharge Attacks PM Modi: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला, बोले-"देश के उद्योगों को हो रहा बेचने का काम, बघेल सरकार को कर रहे परेशान"

Mallikarjun Kharge Attacks PM Modi: रायगढ़ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया है. उन्होंने मोदी सरकार पर देश के उद्योंगों को बेचने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सरकार को तंग करने का आरोप भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगाया. उन्होंने भरोसे का सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आज चारों तरफ़ विकास हो रहा है, हमारी सरकार लोगों को मजबूत बनाने के लिए काम करती है. गोधन न्याय योजना से लघु उद्योगों को मजबूती मिली है. गांवों में रोजगार बढ़े हैं. अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.पांच सालों में 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पांच सालों में डायरेक्ट बेनिफिट योजनाओं से आम लोगों की जेब में डाले गए हैं. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में विगत 5 सालों में 40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं." Kharge Said Modi Govt Disinvesting Industries

Mallikarjun Kharge Attacks PM Modi
मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 8:46 PM IST

रायगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरोसे का सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार जय छत्तीसगढ़ महतारी के साथ किया. ऐसा सम्मेलन शायद देश के किसी कोने में, किसी भाग में नहीं हुआ. ये गर्व की बात है कि हर जगह भरोसे का सम्मेलन छत्तीसगढ़ में हो रहा है. इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कर रहे हैं. मेरा एक छोटा सा सुझाव है कि इसका नाम भरोसे का सम्मेलन ना होकर भरोसे के अनुष्ठान का सम्मेलन हो, छत्तीसगढ़ में यह अनुष्ठान सम्मेलन बड़ी संख्या में चल रहा है. सबके हित में काम हो रहा है. हमने आम लोगों की जरूरत को समझकर योजनाएं बनाई. इन योजनाओं से लाखों-करोड़ों हाथों को काम मिलता है. भूपेश बघेल ने विपरीत परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ के विकास का काम कभी नहीं रोका. मैं आप सभी को बधाई देता हूं.

नगरनार स्टील प्लांट को बेचने की साजिश: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायगढ़ की सभा में नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में बेचने की साजिश का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि" जो 2009 में अप्रूव हुआ था. मोदी सरकार उसको लागू नहीं कर रही है. सबको प्राइवेट को मोदी जी देना चाहते हैं. प्राइवेट को देंगे को उन्हें कुछ मिलेगा. अगर सरकार को देंगे तो इसका फायदा गरीबों को मिलेगा. कोरोड़ों रुपये का यहां व्यहवार होता है. युवकों को नौकरी मिलती है. इसलिए जरूरी है कि इसको सरकार या पब्लिक सेक्टर इसको चलाए जिससे हजारों नौकरी को मिलेगी.मोदी साहब हमेशा अच्छे संस्थानों को भी खराब करते हैं. नगरनार स्टील प्लांट को विनिवेश में डाल दिया. कई प्लांट को इन्होंने बेच दिया. कांग्रेस बनाते आई. लेकिन ये बेचते जा रहे हैं."

मोदी सरकार मनरेगा के फंड को रोक रही (Mallikarjun Kharge in bharose ka sammelan): खड़गे ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने मोदी सरकार पर मनरेगा के फंड को रोकने और डीले करने का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि" ये आपको सोचना चाहिए. खासकर दलित, पिछड़े , अति पिछड़े या गरीबों को यह सोचना जरूरी है. उनके लिए यह प्लांट बनाया गया. अमीरों और पैसों वालों को सोचने की जरूरत नहीं है. गरीब दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत करते हैं. सोनिया गांधी ने नरेगा योजना लाने का काम किया. इससे हजारों लोगों को काम मिल रहा है. जो सीएम नरेगा का काम कराते हैं उन्हें भी मोदी सरकार सताते हैं. उनका फंड रोकते हैं. मैं भूपेश सरकार और सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करता हूं कि केंद्र से पैसा मिले या न मिले उन्होंने कभी काम नहीं रोकने दिया. सभी लोग मिलकर यहां मंत्रिमंडल के लोग चला रहे हैं. उसके लिए मैं बधाई देता हूं. जो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए वह यहां की राज्य सरकार कर रही है. इसके लिए मैं बधाई देता हूं "

Mallikarjun Kharge Visit To Chhattisgarh: रायगढ़ भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात
Mallikarjun Kharge Targets PM Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर सीधा हमला, देश के टुकड़े करने का लगाया आरोप
Bharose ka Sammelan in Raigarh :रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन,चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा, जानिए सभा की खास बातें ?

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की सरकार और कांग्रेस को गाली दे रहे (Central govt Harassing Baghel Govt): खड़गे ने कहा कि" मोदी जी छत्तीसगढ़ आते हैं. यहां के बारे में सरकार के बारे में नहीं पूछते. वह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं सिर्फ यहां की सरकार को गाली देने के लिए. वह गोबर बेचकर पैसा खाने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करती है. गोबर खरीदने का काम कांग्रेस सरकार लोगों को मजबूत बनाने के लिए कर रही है. छोटे लोगों को मजबूत करने का काम इस योजना के जरिए काम कर रही है. लेकिन मोदी जी इसके बारे में नहीं सोचते. सिर्फ वह सरकार पर धब्बा लगाने का काम करते हैं. डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत करीब लाखों करोड़ रुपये दिए गए हैं. गरीबी रेखा से यहां के लोग ऊपर उठे हैं. उसके बाद आप कहते हैं कि यहां करप्शन है. बीजेपी यहां 15 साल तक रही. लेकिन बीजेपी सरकार ने क्या करके दिखाया. आपने धान की खरीदी ठीक से नहीं की. हमारी सरकार ने यहां धान खरीदी में रिकॉर्ड बनाया."

काग्रेंस सरकार ने लगातार छत्तीसगढ़ का विकास किया: खड़गे ने कहा कि "कांग्रेस की बघेल सरकार ने लगातार छत्तीसगढ़ का विकास किया है. पहले 27 जिले थे आज कम से कम 33 जिले हैं. पहले 150 तहसील थे. आज 233 तहसील हो गए हैं. लोगों की आमदानी यहां 38 फीसदी बढ़ी यहां राशनकार्ड धारकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जो बीजेपी सरकार ने नहीं किया वो काम कांग्रेस की सरकार कर रही है. इन सबको लेकर मोदी जी को तारीफ करना चाहिए था. लेकिन वह कांग्रेस सरकार को गाली देती है. मोदी सरकार कांग्रेस की बघेल सरकार को परेशान कर रही है. वह राज्य सरकार को ईडी और आईटी का डर दिखाते हैं "

Last Updated : Oct 4, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details