मुंबई :वानखेड़े पर मलिक के ट्वीट द्वेष से प्रेरित (malik tweets motivated by malice) हैं लेकिन उन पर रोक नहीं लगाई जा सकती. बम्बई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के न्यायमूर्ति माधव जामदार ने हालांकि कहा कि प्रथम दृष्टया वानखेड़े के खिलाफ मलिक के ट्वीट द्वेष और व्यक्तिगत दुश्मनी से प्रेरित थे.
न्यायाधीश ने कहा कि हालांकि वानखेड़े एक सरकारी अधिकारी (Wankhede a government official) हैं और मलिक द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप एनसीबी क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director Sameer Wankhede) के सार्वजनिक कर्तव्यों से संबंधित गतिविधियों से संबंधित थे, इसलिए मंत्री को उनके खिलाफ कोई भी बयान देने से पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता.
उच्च न्यायालय ने कहा कि हालांकि, मंत्री को वानखेड़े या उनके परिवार के खिलाफ तथ्यों के उचित सत्यापन के बाद ही बयान देना चाहिए. वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव द्वारा इस संबंध में किये गए अंतरिम अनुरोध पर उच्च न्यायालय का फैसला (High Court's decision on interim request) आया. मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े जो वर्तमान में मुंबई में तैनात है, एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए थे और उन्होंने अनुसूचित जाति का होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार की नौकरी हासिल की थी.