महाराष्ट्र:मालेगांव बम धमाके (malegaon bomb blast) में आरोपी और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बड़ी राहत मिली है. एनआईए की विशेष कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक गवाह अपने दिए गए बयान से पलट गया. यह गवाही मालेगांव बम धमाके और साध्वी प्रज्ञा को लेकर काफी अहम मानी जा रही थी.
गवाह ने एनआईए को दिए बयान में साध्वी के खिलाफ आरोप लगाए थे. यह बयान एनआईए ने कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद कई बार सुनवाई चलती रह, लेकिन आज गवाह सुनवाई के दौरान गवाह पलट गया.
जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 16 गवाह मालेगांव बम धमाके (malegaon bomb blast) से जुड़े हुए मामले में पलट चुके हैं. वहीं एनआईए को उम्मीद थी कि इस गवाही के बाद आरोपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कोर्ट आदेश करेगा, लेकिन सुनवाई के दौरान गवाह अपने बयान से पलट गया.