मुंबई : 2008 मालेगांव बम धमाके मामले में एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया है. कोर्ट में उसने कहा कि एटीएस ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया था. उसने यह भी कहा कि एटीएस के दबाव में ही उसने आरएसएस के प्रचारकों का नाम लिया था. इस मामले में अब तक 220 लोगों की गवाही हो चुकी है.
इस मामले की सुनवाई एनआईए अदालत में चल रही है. इस गवाह ने कोर्ट में कहा कि एटीएस ने सात दिनों तक उसे हिरासत में रखा था. इस दौरान वे लगातार उसे प्रताड़ित करते (tortured by ats) रहे. उन्हें धमकी देते रहे. परिवार के अन्य सदस्यों को फंसाने की धमकी देते थे.
गवाह ने बताया कि एटीएस ने उसे योगी आदित्यनाथ, इंद्रेश कुमार, देवधर और काकाजी का नाम लेने को मजबूर किया था.