मुंबई : महाराष्ट्र में साल 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट मामले की मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान मामले का एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया है. ये शख्स मामले का 29वां गवाह है, जो अपने बयान से मुकरा है. दरअसल, अपने बयान से मुकरने वाले 29वें गवाह ने 2008 में आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी को लेकर बयान दिए थे.
2008 मालेगांव विस्फोट मामले का 29वां गवाह अपने बयान से मुकरा
मालेगांव विस्फोट मामला 2008 का एक और गवाह आज मुकर गया. यह 29वां गवाह है जो अपने बयान से मुकर गया. उसने 2008 में एटीएस को आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी के बारे में बयान दिए था.
बता दें कि 28वां गवाह पांच नवंबर को अपने बयान से पलट गया था. उसके एनआईए की विशेष अदालत को बताया कि उसे वह बयान याद नहीं है, जो उसने पहले जांच एजेंसी- महाराष्ट्र एंटी टेरर स्क्वॉड को दिया था. इस गवाह ने कथित तौर पर महाराष्ट्र एटीएस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के दौरान भोपाल की मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और इस मामले के अन्य आरोपी दयानंद पांडे के खिलाफ बयान दिया था.
उसने अदालत को बताया कि वह 75 साल का है और इसलिए उसने पहले अपने बयान में क्या कहा था उसे याद रखना मुश्किल है. अदालत में पहले भी ऐसी ही दलील देने वाले कई गवाहों को मुकर्रर घोषित किया गया था.