दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केला फार्म में करंट लगने से हाथी की मौत - केला के खेत में हाथी की करंट लगने से मौत

तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore Tamil Nadu) स्थित केले के फार्म में बिजली का करंट लगने (electrocution) से एक नर हाथी की मृत्यु हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और विधिक कार्रवाई की गई.

tamilnadu
तमिलनाडु

By

Published : Feb 12, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 8:18 PM IST

कोयंबटूर : एक केला फार्म में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के यहां बाहरी इलाके में वरपालयम में एक खेत की बिजली की बाड़ के पास एक नर हाथी को बिजली का झटका लगा. कुछ स्थानीय लोगों ने देखा कि हाथी मृत पड़ा हुआ है और उसकी सूड़ में बाड़ की तार लिपटी हुई है. फिर पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया.

यह भी पढ़ें- शिवसागर जलाशय में तैरते सांभर का देखें वीडियो

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि केले के बागानों से ढका खेत मनोहरन का है और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार तीन हाथी सुबह 4 बजे के आसपास खेत में घुस गए थे. हालांकि 12 साल की उम्र के एक हाथी ने एक बड़ी बैटरी से जुड़े बाड़ के तार को उठा लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Feb 12, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details