नई दिल्ली :भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला दो दिवसीय मालदीव दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने मालदीव के विदेश सचिव अब्दुल गफूर मोहम्मद से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. दोनों देशों के बीच खेल के क्षेत्र में एमओयू और कुछ उच्च प्रभाव वाले सामुदायिक विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर हस्ताक्षर किए गए. बता दें दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 55वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौर में यह दोनों पक्षों के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत है.
आर्थिक सुधारों पर हुई चर्चा
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के दो दिवसीय मालदीव दौरे के संदर्भ में विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब्दुल गफूर मोहम्मद और हर्ष श्रृंगला के बीच मुलाकात के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न गतिरोध को कम करने और पर्यटन को बढ़ावा देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों के बीच मालदीव में आर्थिक सुधार में भारतीय सहायता को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि कोविड-19 महामारी के शुरुआत में भारत ने मालदीव को भोजन और चिकित्सा समेत कई राहत पहुंचाई थी.