नई दिल्ली:पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी मालदीव को महंगी पड़ती जा रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने मालदीव के उच्चायोग को तलब किया है. कुछ देर पहले ही मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं. वहीं, भारतीय ट्रैवल एजेंसियों ने भी मालदीव की फ्लाइट्स को कैंसिल करने की घोषणा की है.
बता दें, मालदीव की एक महिला मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत ने मालदीव की मोहम्मद मुइज्जु सरकार से इस मामले को उठाया. उसके बाद माले में भारतीय हाई कमिश्नर ने इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी. वहीं, भारत की आपत्ति के बाद मालदीव सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह सरकार की तरफ से टिप्पणी नहीं की गई है. यह मंत्री की व्यक्तिगत राय है. मालदीव सरकार का इस टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है.