दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत ने मालदीव के हाई कमिश्नर को किया तलब - मालदीव

maldives high commissioner Ibrahim Shaheeb: मालदीव की एक महिला मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. (remark against pm modi, maldives)

Ibrahim Shaheeb summoned
भारत ने मालदीव के उच्चायोग को किया तलब

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 12:21 PM IST

नई दिल्ली:पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी मालदीव को महंगी पड़ती जा रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने मालदीव के उच्चायोग को तलब किया है. कुछ देर पहले ही मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं. वहीं, भारतीय ट्रैवल एजेंसियों ने भी मालदीव की फ्लाइट्स को कैंसिल करने की घोषणा की है.

बता दें, मालदीव की एक महिला मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत ने मालदीव की मोहम्मद मुइज्जु सरकार से इस मामले को उठाया. उसके बाद माले में भारतीय हाई कमिश्नर ने इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी. वहीं, भारत की आपत्ति के बाद मालदीव सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह सरकार की तरफ से टिप्पणी नहीं की गई है. यह मंत्री की व्यक्तिगत राय है. मालदीव सरकार का इस टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है.

मालदीव सरकार ने फजीहत के बाद मंत्री मरियम शिउना समेत तीन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से सस्पेंड कर दिया था.

पीएम मोदी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें, पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर इस विवाद की शुरुआत हुई थी. पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उन्होंने भारतीयों से कहा कि यह जगह बहुत खूबसूरत है. इस आइलैंड का घूमने का प्लान बनाएं. उसके बाद मालदीव सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने विवादित टिप्पणी करके विवाद को जन्म दिया. काफी फजीहत होने के बाद मंत्री ने सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया.

पढ़ें:मालदीव: टूर ऑपरेटरों ने कहा आने वाले दिनों में दिखेगा बहिष्कार का असर

Last Updated : Jan 8, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details