माले/ नई दिल्ली : मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी (Mariya Ahmed Didi) भारत के दौरे पर आ रही हैं. छह दिवसीय भारत यात्रा के दौरान वह केरल के कन्नूर स्थित भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Naval Academy) की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगी. वह ऐसा करने वाली किसी अन्य देश की पहली रक्षा मंत्री होंगी.
मालदीव की राजधानी माले में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि नए भारतीय राजदूत मुनु महावर ने मालदीव के रक्षा मंत्री को भारत की यात्रा के लिए विदा किया.
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी भारत की यात्रा शुरू कर रही हैं. वह भारतीय नौसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने वाली पहली विदेश रक्षा मंत्री होंगी. भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने रवाना होने से पहले मंत्री को विदा किया.
यात्रा के दौरान, मालदीव के रक्षा मंत्री प्रशिक्षण सुविधाओं का दौरा करेंगे और भारत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे.
इससे पहले भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने माले में मालदीव की रक्षा मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों में चर्चा की थी. इसके दो दिन बाद मारिया दीदी भारत की यात्रा के लिए रवाना हुईं.