मालदा (पश्चिम बंगाल) : अलीशा इकबार ने इंग्लैंड के वारविक विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर की अंतिम परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और सबको पीछे छोड़ दिया. 17 जनवरी को विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. अलीशा को अधिकारियों से प्रमाणपत्र मिला. अलीशा की मां तान्या रहमत शिक्षिका हैं. वह अपनी बेटी की सफलता से उत्साहित हैं. तान्या ने ईटीवी इंडिया के प्रतिनिधि को फोन पर अपनी और अपनी बेटी के झगड़े की कहानी सुनाई.
अलीशा का घर मालदा के कालियाचक-2 प्रखंड के राजनगर ग्राम पंचायत के नयाग्राम में है. उनकी मां तान्या रहमत स्थानीय बाबरहाट प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं पिता हजीरुल इकबार पेशे से डॉक्टर हैं. अलीशा की बहन अलीफिया भी मेधावी छात्रा हैं उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज, कलकत्ता में भूविज्ञान का अध्ययन किया फिलहाल दिल्ली में भूजल पर शोध कर रही हैं. तान्या ने बताया, एक साल पहले अलीशा को कॉमनवेल्थ स्कॉलर के तौर पर नॉमिनेट होने के बाद इंग्लैंड की वारविक यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिला.
पढ़ें: Jammu kashmir explosion: जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में विस्फोट, 6 घायल
उन्होंने एप्लाइड थिएटर में मास्टर्स कोर्स में दाखिला लिया अलीशा शुरू से ही हर सेमेस्टर में प्रथम रही. अंतिम परीक्षा में उसे 78 प्रतिशत अंक मिले. हालांकि, अलीशा का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था उनकी मां ने कहा, वे एक मध्यमवर्गीय परिवार हैं ज्यादा आमदनी नहीं उस पर कई सामाजिक कुरीतियां हैं लेकिन उन्होंने उनकी अनदेखी करते हुए अलीशा का दाखिला एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में करा दिया चूंकि अलीशा बचपन से ही टैलेंटेड और मेहनती थी तो लड़ाई थोड़ी आसान हो गई.