दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : घर के पास बम विस्फोट, पांच बच्चे घायल - घर के पीछे बम ब्लास्ट

पश्चिम बंगाल के मालदा में बम विस्फोट में पांच बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों में से दो की हालत गंभीर है.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : Apr 24, 2022, 8:26 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा में रविवार को एक घर के नजदीक हुए बम विस्फोट में पांच बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों में से दो की हालत गंभीर है. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की उम्र 6-10 साल के बीच की है. घायल बच्चों की पहचान विक्रम साहा (08), सुवाजीत साहा (09), मिथुन साहा (10), सुबल साहा (06) और रेहान शेख (08) के रूप में हुई है.

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, कालियाचक थाना क्षेत्र के गोलापगंज निवासी निखिल साहा के घर के पीछे बम को छिपाया गया था. इस बीच बच्चे वहां खेलने के दौरान बम फट गए और बच्चे घायल हो गए. विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि घर की दीवारें दहल उठीं. विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे. वहां बच्चों को घायल अवस्था में देख उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

इधर, इस घटना की खबर कालियाचक पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर बम के दो जार जब्त कर ली है. वहीं, जिंदा बम होने की आशंका से बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर तैनात कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details