कुआलालंपुर :मलेशियाई वायु सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को अपने तीन साथियों की गोली मारकर जान लेने के बाद खुदकुशी कर ली. बोर्नियो द्वीप पर पूर्वी सरावक राज्य की पुलिस ने बताया कि राज्य में वायु सेना के एक केंद्र की सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की घटना घटी. वे मामले की जांच कर रहे हैं.
पुलिस उपायुक्त मांचा अनक आटा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि बंदूकधारी अधिकारी ने इस घटना को अंजाम देने से पहले सुरक्षा चौकी से और हथियार ले लिए थे. उन्होंने कहा कि एक अधिकारी ने हमलावर अधिकारी को शांत करने का प्रयास किया लेकिन उसके पेट में गोली मार दी गयी.
इसके बाद बंदूकधारी अधिकारी ने पोस्ट में घुसकर दो और अधिकारियों की गोली मारकर जान ले ली. बरनामा समाचार एजेंसी ने जिला पुलिस अधिकारी सुदीरमन क्राम के हवाले से कहा कि हमलावर अधिकारी ने सुरक्षा चौकी पर तैनात लोगों से पूछा कि वे जीना चाहते हैं या मरना चाहते हैं.