हमीरपुर:उम्र के एक पड़ाव में जहां इंसान आराम करना पसंद करता है, लेकिन हमीरपुर के वार्ड नंबर दो के धावक सुरेन्द्र सिंह ने 67 साल की उम्र में दर्जनों मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया है. हाल ही में 16 और 17 सितंबर को मलेशिया ओपन मास्टर्स एथलेक्टिस मीट में तीन पदक जीतकर लाए हैं. धावक सुरेन्द्र इस उम्र में भी 5 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा ले चुके हैं.
कहां जीते कितने मेडल?: बता दें कि सुरेन्द्र सिंह ने 7 बार नेशनल ओपन मास्टर्स में हिस्सा लिया है तो 8 गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर के अलावा इसी साल मलेशिया संपन्न हुई मास्टर्ज एथलेक्टिस में भी दो सिल्वर व ब्रांज मेडल, साल 2023 में भी एक सिल्वर व एक ब्रांज मेडल और थाईलैंड में एक सिल्वर मेडल 1500 मीटर दौड़ में जीता है. सुरेन्द्र सिंह चेन्नई, बैंगलोर, कलकता, गुजरात, पटियाला मणिपुर राज्यों में भी मास्टर्स एथलीट में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.
17 सालों तक भारतीय सेना में दी सेवाएं: सुरेंद्र सिंह ने मलेशिया ओपन मास्टर्स एथलेटिक मीट में 800 मीटर में कांस्य, 1500 मीटर में रजत और 3,000 मीटर में भी रजत पदक जीतकर भारतवर्ष का नाम रोशन किया है. 67 साल की उम्र में भी खेल मैदान से जुड़े रहना अपने आप में एक मिसाल है. 17 सालों तक आर्मी में सेवाएं दे चुके सुरेन्द्र सिंह रोजाना सुबह शाम खेल मैदान में प्रैक्टिस करते हैं और अपने शरीर को फिट रखने के लिए एक्टिव रहते हैं. कोविड माहमारी के दौरान भी सुरेन्द्र ने अपने दौड़ने के शौक को कायम रखते हुए प्रैक्टिस जारी रखी थी.