दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मशहूर मलयालम स्क्रीनराइटर और अभिनेता माडाम्पू कुंजिकुट्टन का निधन - मलयाली फिल्म इंडस्ट्री

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशूहर पटकथा लेखक और अभिनेता माडाम्पू कुंजिकुट्टन का मंगलवार को निधन हो गया. वह 81 साल के थे. वह कोरोना से ठीक होने के बाद त्रिशुर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे.

माडाम्पू कुंजिकुट्टन
माडाम्पू कुंजिकुट्टन

By

Published : May 11, 2021, 2:24 PM IST

त्रिशूर : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशूहर पटकथा लेखक और अभिनेता माडाम्पू कुंजिकुट्टन का मंगलवार को निधन हो गया. वह 81 साल के थे. वह कोरोना से ठीक होने के बाद त्रिशुर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. कुछ समय पहले ही उन्हें कैंसर का पता चला था.

ये भी पढ़ें : अभिनेता रवि दुबे कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें, उनका पूरा नाम माडाम्पू शंकरन नंबूथीरी था. उन्होंने पोथेनवावा, वड्डुमनाथन, अग्नी, नक्षत्रम, अग्निसाक्षी, देशादनम, अनाचंदनम, अरम तंबूरन जैसी दमदार फिल्मों में अभिनय किया था. उन्होंने फिल्म करुनम, परिणामम, मकाल्क्कु, देशादनम, गौरीशंकरण जैसी फिल्में भी लिखी थी.

फिल्म अस्वथमावु, महाप्रस्थानम, अविघ्नमस्तु, भृष्टु, एंथारो महानुभावुलु, निशादम, पथलम्, आर्यावर्तनाम, अमृतस्य पुथ्र जैसी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया था. वहीं, जयराज निर्देशित फिल्म करुणम की पठकथा लिखने के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details