दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को ऑस्कर के लिए नामित किया - अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि ऑस्कर अवॉर्ड की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है.

malayalam-film-jallikattu
malayalam-film-jallikattu

By

Published : Nov 25, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑस्कर के लिए नामित किया गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की ओर से जल्लीकट्टू आधिकारिक प्रविष्टि है.

जल्लीकट्टू ऑस्कर के लिए नामित

इस फिल्म को सर्वसम्मति से हिंदी, ओडिया, मराठी और अन्य भाषाओं में 27 प्रविष्टियों में से चुना गया था. ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ज्यूरी द्वारा मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को नामित किया गया है.

मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' का पोस्टर.

इस फिल्म में एक बैल कसाईघर से भाग जाता है, जिसको मारने के लिए गांव के सारे लोग उसका शिकार करने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं.

जल्लीकट्टू हरेश की लघु कहानी माओवादी पर आधारित है. इस फिल्म में एंटनी वर्गीज, चेम्बन विनोद जोस, साबुमन अब्दुस्समद और सैंथी बालाचंद्रन ने अभिनय किया है.

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्यूरी बोर्ड के अध्यक्ष और फिल्मकार राहुल रवैल ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान के कहा, यह एक ऐसी फिल्म है जो वास्तव में उन समस्याओं को सामने लाती है, जिसमें हम जानवरों से भी बदतर हैं.

Last Updated : Nov 25, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details