दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलयालम अभिनेता एवं हास्य कलाकार कोचु प्रेमन का निधन - मलयालम

अभिनेता का फेफड़ों से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा था. संवाद अदायगी और चेहरे के भावों की अपनी अनूठी शैली के लिए जाने जाने वाले प्रेमन ने अपने दशकों लंबे करियर में 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया.

Malayalam actor and comedian Kochu Preman passes away
मलयालम अभिनेता एवं हास्य कलाकार कोचु प्रेमन का निधन

By

Published : Dec 4, 2022, 8:09 AM IST

तिरुवनंतपुरम:मलयालम फिल्मों एवं रंगमंच के जाने माने अभिनेता कोचु प्रेमन का शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. प्रेमन के परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभिनेता का फेफड़ों से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा था. संवाद अदायगी और चेहरे के भावों की अपनी अनूठी शैली के लिए जाने जाने वाले प्रेमन ने अपने दशकों लंबे करियर में 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. प्रेमन ने 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'एझु निरंगल' के माध्यम से फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था.

पढ़ें: महिलाओं और हिंदुओं पर बयान को लेकर एआईयूडीएफ सांसद अजमल ने माफी मांगी

कोचु प्रेमन ने फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने पिछले दो दशकों में लगातार फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं इसके साथ ही अभिनेता ने टीवी सीरियल्स में काम करके भी घर-घर में पहचान हासिल की थी. कोचु प्रेमन ने अपने करियर में 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. अभिनेता का आज यानी शनिवार को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने शोक व्यक्त किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details