बर्मिंघम : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने निकाह कर लिया. यह जानकारी मलाला ने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवन भर के लिए भागीदार बनने के लिए शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया. हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में घर पर एक छोटा निकाह समारोह मनाया. कृपया हमें अपनी प्रार्थना भेजें. हम आगे की यात्रा के लिए एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं.
मलाला ने इस ट्वीट के साथ शादी की कुछ फोटो भी शेयर की हैं. जिसमें वह सिंपल ज्वैलरी के साथ टी पिंक कलर का आउटफिट पहने दिख रही हैं. उनके पति एसर एक साधारण सूट पहने दिख रहे हैं.
मलाला ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है. बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अपनी पुरानी शासन व्यवस्था को लागू किया. जिसके बाद मलाला ने अफगानिस्तान में तालिबानियों की क्रूरता के खिलाफ भी आवाज उठाई थी. मलाला ने कहा, तालिबान जिसने 20 साल पहले शासन में रहते हुए सभी लड़कियों और महिलाओं को स्कूल जाने से रोक दिया था और उनकी अवहेलना करने वालों को कड़ी सजा दी थी.