दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मालाबार में अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने वाली पहली मुस्लिम महिला मरियम्मा का निधन, सीएम ने जताया शोक

1938 में स्वतंत्रता से पहले, मरियम्मा एक कॉन्वेंट में शामिल हुईं और अंग्रेजी भाषा की पढ़ाई की. मरियम्मा ने पांचवीं तक पढ़ाई की जो थालास्सेरी सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट में आज की 10वीं कक्षा के बराबर है.

सीएम ने जताया शोक
सीएम ने जताया शोक

By

Published : Aug 6, 2022, 2:01 PM IST

कन्नूर : मालाबार की पहली मुस्लिम महिला जिन्होंने 1938 में एक स्कूल में पढ़ाई कर अंग्रेजी में महारत हासिल की. मलियक्कल मरियुम्मा का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मरियम्मा का जीवन और अंग्रेजी भाषा का उनका ज्ञान केरल में मुस्लिम महिलाओं को मुक्त करने में एक प्रमुख कारण रहा. मलीकल मरियम्मा मालाबार के प्राचीन मुस्लिम परिवारों में अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने वाली पहली महिला थीं. मरियम्मा एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने एक ऐसे समय में एक कॉन्वेंट स्कूल में अंग्रेजी की पढ़ाई की. जब मुस्लिम महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ी हुई थीं.

पढ़ें: केरल पुलिस ने मृत व्लॉगर के पति को पॉक्सो एक्ट के तहत कस्टडी में लिया

मरियम्मा ने पांचवीं तक पढ़ाई की जो थालास्सेरी सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट में आज की 10वीं कक्षा के बराबर है. मरियम्मा की शादी 1943 में हुई थी. तब तक मरियम्मा स्कूल जा चुकी थी. बाद में जब वह गर्भवती हुई तो वह घर पर ही पढ़ने लगी और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हो गई. अंग्रेजी में मरियम्मा के भाषण और उनके नेतृत्व कौशल ने सभी को आकर्षित किया. मरियमा महिलाओं के लिए सिलाई कक्षाओं और साक्षरता कक्षाओं जैसी कई गतिविधियों में सक्रिय थीं. मुख्यमंत्री ने मरियम्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details