मुंबई: पंजाब के माखन सिंह हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन्हें महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और महाराष्ट्र एटीएस दोनों ने मिलकर बदमाशों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था. ये तीनों बदमाश पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं. तीनों अपराधी बब्बर खालसा प्रमुख हरविंदर सिंह रिंदा और सोनू खत्री गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं.
तीनों बदमाशों पर हत्या के गंभीर आरोप हैं. उन्होंने नवांशहर इलाके में माखन सिंह की हत्या कर दी थी और फरार हो गए. पंजाब पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. हालांकि, उनकी लोकेशन नहीं मिली. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को यह ऑपरेशन सौंप दिया गया. तीनों आरोपियों की पहचान शिवम सिंह, गुरमुख सिंह और अमनदीप कुमार के रूप में हुई है.
अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि अपराधी मुंबई के कल्याणपुर में छिपे हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस और पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीमों ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. टीम के छापेमारी करते ही अपराधी भाग खड़े हुए. लेकिन, टास्क फोर्स की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.