दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Surya Rashi Parivartan : सूर्य देव के मकर राशि में गोचर से इन राशियों को मिलेगी सफलता व मान-सम्मान - makar sankranti

Makar Sankranti : ग्रहों के राजा सूर्यदेव मकर संक्रांति 15 जनवरी से कुंभ संक्रांति 13 फरवरी तक मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव के मकर राशि में गोचर के दौरान सभी राशियों के जातकों पर क्या असर होगा आइए जानते हैं... Makar Shankranti rashifal . Sun transit effect . Makar rashi me surya . Grah Gochar . surya rashi parivartan . Makar Sankranti rashifal

15 January 2024 Panchang  15 January 2024 rashifal  makar sankranti  makar sankranti kab hai
मकर संक्रांति

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 12:31 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 6:06 AM IST

हैदराबाद: मेष - मकर संक्रांति से सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मेष राशि के लिए यह समय नई जिम्मेदारी का होगा. अपना काम आसानी से पूरा कर पाएंगे. कार्यस्थल पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा.

वृषभ

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से भाग्य आपका साथ देगा. हालांकि सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलेगी. मेहनत बढ़ानी होगी. इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन

सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश आपको किसी यात्रा पर लेकर जा सकता है. इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और बाहरी खान-पान से बचें.

कर्क

मकर संक्रांति से सूर्य मकर राशि में रहेंगे. कर्क राशि के लोगों को इस एक महीने थोड़ा ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य या अन्य मामलों पर पैसा खर्च हो सकता है. जीवनसाथी के साथ या बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद भी उभर कर आएंगे.

सिंह

सूर्य का मकर राशि में जाना आपके लिए कुछ अच्छा रहेगा. शत्रुपक्ष कमजोर होगा. इस दौरान आय भी बढ़ेगी, लेकिन आय और व्यय में संतुलन बनाना मुश्किल होगा. इस दौरान आप जॉब बदलने के इच्छुक हो सकते हैं.

कन्या

सूर्य के मकर राशि में जाने के एक महीने बाद तक का समय आपके लिए थोड़ा उन्नति दायक रहेगा. नौकरी में लाभ होगा. बच्चों के साथ आप अच्छा समय एंजॉय करेंगे.

तुला

मकर संक्रांति से एक महीने बाद तक का समय आपके लिए थोड़ा कठिन समय रह सकता है. मन भटकाव की स्थिति बनेगी. इस दौरान जमीन संबंधी कामों से आप दूर रहें. निवेश सोच-समझकर करें.

वृश्चिक

सूर्य के मकर राशि में जाने से एक महीने तक का समय आपके लिए थोड़ा कठिन रहेगा. भाई-बहनों से किसी बात पर मतभेद हो सकता है. पिता या दादा के स्वास्थ्य की चिंता होगी. कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास बना रहेगा.

धनु

सूर्य का मकर राशि में जाना आपके लिए सामान्य रहेगा. इस दौरान परिवार में किसी से मतभेद हो सकता है. हालांकि आर्थिक मामलों में यह समय अच्छा रहेगा और आप किसी निवेश पर ध्यान देंगे.

मकर

सूर्य अब आपकी राशि में होंगे. यह समय आपको आत्मविश्वासी लेकिन अहंकारी भी बना सकता है. किसी बात पर जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें.

कुंभ

सूर्य का मकर राशि में आ जाना आपके लिए अच्छा समय लेकर आएगा. इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, विरोधी कमजोर पड़ेंगे. विदेश यात्रा का सपना पूरा हो सकता है.

मीन

सूर्य का मकर राशि में जाना मीन राशि के लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. इस दौरान आपकी आय बढ़ेगी. आपका सम्मान बढ़ेगा. संतान से संबंधित चिंता दूर होगी. हालांकि अहंकार से बचना होगा. Makar Shankranti rashifal . Sun transit effect . Makar rashi me surya . Grah Gochar . surya rashi parivartan . Makar Sankranti rashifal

ये भी पढ़ें-

Weekly Rashifal : इन राशियों को कॅरियर में मिलेगी तरक्की, प्रॉपर्टी का होगा लाभ

शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी


Last Updated : Jan 16, 2024, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details