हैदराबाद: मेष - मकर संक्रांति से सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मेष राशि के लिए यह समय नई जिम्मेदारी का होगा. अपना काम आसानी से पूरा कर पाएंगे. कार्यस्थल पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा.
वृषभ
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से भाग्य आपका साथ देगा. हालांकि सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलेगी. मेहनत बढ़ानी होगी. इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मिथुन
सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश आपको किसी यात्रा पर लेकर जा सकता है. इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और बाहरी खान-पान से बचें.
कर्क
मकर संक्रांति से सूर्य मकर राशि में रहेंगे. कर्क राशि के लोगों को इस एक महीने थोड़ा ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य या अन्य मामलों पर पैसा खर्च हो सकता है. जीवनसाथी के साथ या बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद भी उभर कर आएंगे.
सिंह
सूर्य का मकर राशि में जाना आपके लिए कुछ अच्छा रहेगा. शत्रुपक्ष कमजोर होगा. इस दौरान आय भी बढ़ेगी, लेकिन आय और व्यय में संतुलन बनाना मुश्किल होगा. इस दौरान आप जॉब बदलने के इच्छुक हो सकते हैं.
कन्या
सूर्य के मकर राशि में जाने के एक महीने बाद तक का समय आपके लिए थोड़ा उन्नति दायक रहेगा. नौकरी में लाभ होगा. बच्चों के साथ आप अच्छा समय एंजॉय करेंगे.
तुला
मकर संक्रांति से एक महीने बाद तक का समय आपके लिए थोड़ा कठिन समय रह सकता है. मन भटकाव की स्थिति बनेगी. इस दौरान जमीन संबंधी कामों से आप दूर रहें. निवेश सोच-समझकर करें.