मकर संक्रांति से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलने वाला आस्था का मेला 'माघ मेला' कोरोना महामारी के बीच गुरुवार से संगम की रेती पर शुरू हो गया. संक्रमण और ठंड व कोहरे पर आस्था भारी पड़ रही है. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पुण्य डुबकी लगाती नजर आ रही है. माघ मेला के पहले स्नान पर्व यानी मकर संक्रांति पर संगम सहित गंगा तथा यमुना के सभी स्नान घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया.
मकर संक्रांति के साथ माघ मेले का आगाज, श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
18:03 January 14
अमित शाह ने पतंगबाजी में की शिरकत
11:39 January 14
गुजरात: गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के श्री जगन्नाथजी मंदिर में आरती की.
11:38 January 14
पश्चिम बंगाल के गंगासागर में पूजा अर्चना करते नजर आए श्रद्धालु.
10:47 January 14
श्रद्धालुओं ने किया स्नान
उत्तर प्रदेश :मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने वाराणसी में गंगा नदी में स्नान किया. एक पंडित ने बताया, 'आज सूर्य आराधना का महापर्व मकर संक्रांति है. उत्तर भारत में इसे खिचड़ी के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन खिचड़ी खाने का विशेष महत्व होता है.
10:25 January 14
गुवाहाटी में मनाया गया बिहू त्योहार
असम : गुवाहाटी में लोगों ने बिहू त्योहार मनाया. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'बिहू पूरे भारत में मनाया जाता है. इसके नाम अलग-अलग हैं, जैसे पोंगल, लोहड़ी, मकर संक्रांति. इसको माघ बिहू बोला जाता है, धान की पहली खेती की खुशी में ये मनाया जाता है.
10:12 January 14
खिचड़ी के रूप में मनाया जाता है त्योहार
इसके साथ ही प्रयागराज के संगम तट पर लगे आस्था के सबसे बड़े आयोजन माघ मेले का आज स्नान पर्व शुरू हो गया है. कोरोना के बाद भी आस्था भारी दिख रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मोक्षदायिनी गंगा में स्नान के साथ ही दान-पुण्य कर मोक्ष की कामना कर रहे हैं.
10:11 January 14
उत्तराखंड: मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में स्नान किया.
10:11 January 14
मोदी पतंग विशेष आकर्षण का केंद्र
बिहार:पटना में इस बार मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. एक पतंग विक्रेता ने बताया, 'बाज़ार में मोदी जी के पतंग की ज़्यादा मांग है. हम लोगों को उम्मीद नहीं थी कि 'मोदी पतंग' इतना ज़्यादा बिकेगी.'
08:31 January 14
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें. इसके साथ ही पीएम ने पोंगल, माघ बिहू की भी बधाई दी.
मकर संक्रांति एक ऐसा त्यौहार है जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम और तरीकों से मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इसे तमिलनाडु में पोंगल के नाम से जाना जाता है. असम में इसे माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं. पंजाब और हरियाणा में इस समय नई फसल का स्वागत किया जाता है और लोहड़ी पर्व मनाया जाता है. इस दिन पतंग उड़ाने का भी विशेष महत्व होता है और लोग बेहद आनंद और उल्लास के साथ पतंगबाजी करते हैं. गुजरात में इस दिन पतंगबाजी के बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं.
08:28 January 14
मध्य प्रदेश : महाकाल की नगरी में रौनक
12 ज्योर्तिलिंगों में एक उज्जैन महाकाल की नगरी में मकर संक्रांति की रौनक देखने मिली. एक तरफ जहां महाकाल मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल को आकर्षक फूलों से सजाया गया. वहीं दूसरी तरफ बाजार भी रंगबिरंगी पतंगो से सजा रहा.
08:09 January 14
तमिलनाडु : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने चेन्नई में पोंगल का त्योहार मनाया. इस दौरान उन्होंने गाय की पूजा की.
07:25 January 14
मकर संक्रांति पर इस बार भी अब्दुल गफूर उर्फ चाचा ने भिन्न-भिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी पतंगे बनाई हैं. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सांसद असदुद्दीन ओवैसी, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा राजस्थान के रण में राजनीतिक धाक जमाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नोक-झोंक के बीच कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की पतंगें भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पतंग बीजेपी के अन्य लीडरों से हटकर दिखाई दे रही है. जैसा की फिलहाल राजस्थान की बीजेपी में भी दिखाई दे रहा है. साथ ही क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर एक नन्ही परी के आगमन पर उनकी पतंगें भी लुभा रही हैं.
07:23 January 14
जयपुर में एक ऐसे भी बुजुर्ग व्यापारी हैं, जो कई साल से एक खास तरह की पतंगें बना जरूर रहे हैं. लेकिन बेचना उसकी फितरत में नहीं हैं, जानिए क्या है खास वजह. हम बात कर रहे हैं जयपुर के हांड़ीपुरा निवासी अब्दुल गफूर अंसारी की, जो करीब 40 साल से मकर संक्रांति पर खास तरह की पतंगें बनाने को लेकर मशहूर हैं. खास कागज की रंग-बिरंगी उनकी पतंगें आसमान के रण में नजर तो आती हैं. लेकिन शर्त जब किसी खास शख्सियत के हाथों में चरखी हो. क्योंकि उनकी पतंगें भी कोई आम नहीं बल्कि बेहद खास तरह की होती हैं, जिसमें कई राजनैतिक पार्टियों के प्रमुख लीडरों से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अभिनेताओं और क्रिकेटरों की अनूठी बड़ी-बड़ी पतंगें आकर्षण का केंद्र रहती हैं.
07:16 January 14
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी
प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार की सुबह चार बजे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाया. उन्होंने सुबह सबसे पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश करने के साथ अपने पुरोहितों की मौजूदगी में बाबा की पूजा-अर्चना किया. इसके बाद उन्होंने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाया. खिचड़ी चढ़ाने के बाद उन्होंने पुरोहित से तिलक भी लगवाया. योगी के खिचड़ी चढ़ाने के बाद गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा की शुरुआत हो गई. योगी के बाद नेपाल नरेश की भी खिचड़ी यहां चढ़ाई गई.
07:05 January 14
पूजा की विधि :
सूर्य देव को मकर संक्रांति के दिन अर्घ्य के दौरान जल, लाल पुष्प, फूल, वस्त्र, गेंहू, अक्षत, सुपारी आदि अर्पित की जाती है. सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें. श्रीमद्भागवद के एक अध्याय का पाठ करें का पाठ करें या गीता का पाठ करें. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का विशेष महत्व होता है. संध्या काल में अन्न का सेवन न करें. इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान करने से शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
06:47 January 14
देशभर में मकर संक्रांति लाइव अपडेट
नई दिल्ली :देशभर में आज मकर संक्रांति है. सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करते ही मकर संक्रांति की शुरुआत हो जाएगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य देव सुबह धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहा जाता है.
मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी मनाई को जाती है. सभी पंतग उड़ाकर मकर संक्रांति सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन किया गया दान अक्षय फलदायी होता है. स्नान-दान शुभ मुहूर्त में करें तो फल और शुभदायी होता है.
मकर संक्रांति को देशभर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. असम में इस दिन को बिहू और दक्षिण भारत में इस दिन को पोंगल के नाम से जानते हैं. मकर संक्रांति के दिन पंतगबाजी का आयोजन होता है.
शास्त्रों में उत्तरायण के समय को देवताओं का दिन और दक्षिणायन को देवताओं की रात कहा गया है.