दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में मतदान का उच्च प्रतिशत आसन्न परिवर्तन का संकेत : नड्डा - पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होना है. बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुरसुरह में रोड ​शो किया. नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Mar 31, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 5:16 PM IST

धनेखाली (पश्चिम बंगाल) :भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान का उच्च प्रतिशत पश्चिम बंगाल में आसन्न परिवर्तन का संकेत है क्योंकि 'भ्रष्ट' तृणमूल कांग्रेस सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुरसुरह में रोड ​शो किया. बेलूर मठ के मंदिर में पूजा अर्चना की.

नड्डा ने बेलूर मठ में पूजा अर्चना की

नड्डा ने कहा कि 'तृणमूल कांग्रेस के गुंडों' के बावजूद 'शांतिपूर्ण चुनाव' कराने के लिए निर्वाचन आयोग प्रशंसा का पात्र है.

उन्होंने कहा, 'खेल खत्म हो गया है. मतदान के उच्च प्रतिशत से लोगों की परिवर्तन की इच्छा का पता चलता है. ममता बनर्जी चिंतित हैं क्योंकि चुनाव शांतिपूर्ण है और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पा रहे.'

राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत 27 मार्च को पहले दौर का मतदान हुआ था जिसमें 84.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बनर्जी के चुनावी नारे 'मां, माटी और मानुष' को लेकर भाजपा प्रमुख ने कहा कि हाल में हुई 82 वर्षीय शोवा मजूमदार की मौत राज्य की दुखद स्थिति बयां करती है.

उन्होंने कहा, 'मजूमदार की मौत से राज्य में मांओं की स्थिति का पता चलता है.'

पढ़ें- दूसरे राज्यों के गुंडे नंदीग्राम में दाखिल हो गए, निर्वाचन आयोग करे कार्रवाई : ममता

भाजपा ने सोमवार को दावा किया था कि पार्टी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां शोवा मजूमदार की मौत तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले में लगी चोटों की वजह से हुई. तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताया है.

'ममता राजनीति छोड़ेंगी क्या?'

नड्डा ने कहा कि 'ममता जी ने कहा था कि बाटला हाउस फेक एनकाउंटर है और अगर ये फेक एनकाउंटर नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी, अब कोर्ट ने कहा कि आरिज खान आतंकवादी है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. ममताजी अब आप राजनीति छोड़ेंगी क्या?.'

Last Updated : Mar 31, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details