दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डूंगरपुर में सड़क हादसा: हाईवे पर ट्रक और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत, जिंदा जला ड्राइवर - Jam On NH 48 After Accident

डूंगरपुर के NH 48 पर कंटेनर और ट्रक की भिड़ंत (Road Accident On NH 48 Dungarpur) में एक शख्स जिंदा जल गया. टक्कर आमने सामने की थी. हादसे में यूपी के इलाहाबाद निवासी ड्राइवर की जलने से मौत हो गई. कंटेनर पानीपत से गुजरात के सूरत जा रहा था.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 23, 2022, 1:26 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर लहणा घाटी के पास एक कंटेनर और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे कंटेनर चालक जिंदा (Driver Burnt Alive In Dungarpur NH 48 road Accident) जल गया. हादसा मंगलवार रात (22 फरवरी 2022) को हुआ.

मौके पर पहुंचे बिछीवाड़ा थाना अधिकारी रणजीत सिंह ने हादसे (Road Accident On NH 48 Dungarpur) की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक कंटेनर पानीपत से गत्ते के रोल भरकर गुजरात के सूरत की ओर जा रहा था. इस दौरान लहणा घाटी में सामने से रॉन्ग साइड से आ रहे एक खाली ट्रक से उसकी टक्कर हो गई.

डूंगरपुर में सड़क हादसा (वीडियो)

पढ़ें- Barmer NH Accident: हाईवा मोटरसाइकिल में भीषण भिड़ंत, बाइक सवार एक शख्स जिंदा जला दूसरे की भी मौत

हादसे में कंटेनर चालक कर्म बहादुर सिंह यादव (इलाहाबाद निवासी) ट्रक में फंस गया. वहीं कंटेनर का खलासी सुनील विश्वकर्मा (इलाहाबाद निवासी) कंटेनर से कूद गया. टक्कर के बाद शॉर्ट सर्किट (short circuit after Accident) से कंटेनर और ट्रक में आग लग गई. जिसकी वजह से कंटेनर में फंसा हुआ चालक कर्म बहादुरसिंह यादव जिंदा जल गया.

हादसे के बाद गलत साइड से आ रहा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद एनएच 48 पर जाम (Jam On NH 48 After Accident) लग गया. जिसकी सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. देर रात फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.

बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने जले हुए वाहनों को साइड में करवाते हुए ट्रैफिक को बहाल कराया. फिलहाल पुलिस हादसे में जिंदा बचे कंटेनर के खलासी से पूछताछ कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details