नागौर.ऊंटवालिया गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ. बोलेरो और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में 3 महिलाओं की मौत हो गई. घायल हुए 11 लोगों को नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया. इनमें 4 की हालत गंभीर है इन्हें बेहतर इलाज के लिए जोधपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए.
हादसा ऊंटवालिया से गुजरने वाले एनएच 89 पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 1 बजे के करीब विपरीत दिशा में जा रहे वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इसके साथ ही चीख पुकार मच गई. हादसे के शिकार लोगों के बचाने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े. एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया गया. इस बीच कुछ निजी वाहन चालकों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
दर्दनाक हादसे की आंखोदेखी
वाहन सवारों की मदद को पहुंचे लोगों के मुताबिक घटनास्थल का दृश्य बेहद खौफनाक और दर्दनाक था. वाहन में सवार एक महिला की मांग पर सजा उनका बोर/बोड़ला (मांग टीका) सिर के अंदर घुस गया था. मृतक महिलाओं की उम्र 27 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.