गारो पहाड़ी: मेघालय में उत्तरी गारो पहाड़ी जिले के खरखूटा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम पांच महिलाओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी तणमूल कांग्रेस की चुनावी सभा में शामिल होने के लिए अडोगरी जा रहे थे. जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे बोलमेदांग इलाके में हुआ. इस हादसे में गाड़ी पलट गई और इसमें सवार 21 अन्य लोग भी घायल हो गए.
उत्तरी गारो हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख शैलेंद्र बामनिया ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन में सवार अधिकांश लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि उनमें से कितनों की हालत गंभीर है. घायल यात्रियों को असम के गोलपारा सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक चुनावी रैली व सभा में शामिल होने के लिए खरकुट्टा विधानसभा क्षेत्र के अडोगग्रे गांव की ओर जा रहे थे.