दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में मौतों की संख्या बढ़कर हुई 38, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक, मदद का ऐलान - पीएम मोदी अनुग्रह राशि ऐलान

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं, पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे. Doda road accident, JK major accident, PM Modi Ex gratia annouced, LG Manoj Sinha express condolences

Etv BharatMajor road accident in Kashmir, Several feared dead
Etv Bharatजम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण सड़क हादसा, कम से कम 5 लोगों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:41 PM IST

डोडा सड़क हादसा

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के असेर इलाके में एक आज बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अब मौतों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. वहीं, इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत बचाव अभियान चला रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जम्मू कश्मीर पुलिस दुर्घटना की जांच करने में जुट गई है. इधर, प्रधानमंत्री ने डोडा हादसे पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आज सुबह लगभग 11:50 बजे NHW-244 पर त्रुंगल अस्सर में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके परिणाम स्वरूप 38 लोगों की मृत्यु हो गई. बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी. बचाव अभियान जारी है और घायलों को चिकित्सा उपचार के लिए स्थानांतरित करने के लिए कर्मियों और मशीनरी को काम पर लगाया गया है. जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार के मुताबिक, डोडा जिले में यात्रियों से भरी एक बस बुधवार को सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. अधिकारियों ने कहा कि बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. ये हादसा तब हुआ, जब बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई. इसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान चलाया. हादसे से कई लोग बस में फंसे थे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बस से बाहर निकाल कर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से जम्मू ले जाया जा रहा है. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाद में हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती घायल हुए लोंंगो का इलाज कराना है. घटना के बाद कई बड़े अधिकारियों ने अस्पताल और घटनास्थल का निरक्षण किया. घायलों को एयरलिफ्ट के जरिये अस्पतालों तक ले जाया गया.

डोडा बस हादसे पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "घायलों में से कुछ को डोडा सरकारी मेडिकल कॉलेज और जम्मू सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है. हेलीकाप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं. सभी राहत प्रदान की जा रही हैं. हम सभी इस दुख में मृतकों के परिवारों के साथ हैं."

ईटीवी भारत को मिले आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, साढ़े तीन साल पुरानी बस का मालिक जम्मू के नरवाल इलाके का रहने वाले धीरज गुप्ता है. ईटीवी भारत को पता चला है कि 12 अगस्त 2021 में ओवरलोडिंग के अपराध में इस बस का चालान काटा गया था. इसके लिए मालिक धीरज गुप्ता पर 600 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

ये भी पढ़ें- Jammu Bus Accident: मातम में बदला मुंडन संस्कार, एक ही परिवार के 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत

डोडा सड़क हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, 'जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक बस दुर्घटना में कई यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जम्मू कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.'

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया है. एक्स पर एक पोस्ट में सिन्हा ने लिखा, 'डोडा के अस्सर में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त और जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया.

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details