गरियाबंद :छत्तीसगढ़ से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक,नेशनल हाइवे 130-C पर एक (horrific road accident in gariyaband) ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में यात्रियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद के मजरकट्टा में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए एवं घायलों के उपचार के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : नगर निगम बजट 2022-23 में क्या है रायपुरवासियों के लिए खास, जानिये बजट की खास बातें
जानकारी के अनुसार हादसा जिला मुख्यालय से 08 किलोमीटर दूर जोबा गांव के पास हुआ है. ट्रक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में ट्रैक्टर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घायलों को जिला अस्पताल भेजने की कवायद की जा रही है. बताया जाता है कि सभी घायल मजरकट्टा गांव के एक ही परिवार के हैं. ये सभी छट्टी से घर लौट रहे थे.