दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा : 5 लोगों की मौत 20 से अधिक घायल, मुआवजे का ऐलान

छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मौके पर मौजूद है. इस हादसे में घायलों की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है. सीएम बघेल ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

image
image

By

Published : Mar 16, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 1:38 PM IST

गरियाबंद :छत्तीसगढ़ से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक,नेशनल हाइवे 130-C पर एक (horrific road accident in gariyaband) ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में यात्रियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद के मजरकट्टा में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए एवं घायलों के उपचार के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : नगर निगम बजट 2022-23 में क्या है रायपुरवासियों के लिए खास, जानिये बजट की खास बातें

जानकारी के अनुसार हादसा जिला मुख्यालय से 08 किलोमीटर दूर जोबा गांव के पास हुआ है. ट्रक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में ट्रैक्टर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घायलों को जिला अस्पताल भेजने की कवायद की जा रही है. बताया जाता है कि सभी घायल मजरकट्टा गांव के एक ही परिवार के हैं. ये सभी छट्टी से घर लौट रहे थे.

वीडियो

एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल शिफ्ट किया गया है. कुछ की हालत बहुत गंभीर है. ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत होने पर यह हादसा हुआ है. हादसे में महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी है.

गरियाबंद के एसडीएम विश्वदीप यादव ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत में 5 की मौत ओर 14 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार होकर 40 महिलाएं एक बच्चे की छठी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां से लौटते समय नेशनल हाईवे 130 सी पर यह दर्दनाक घटना हुई. सड़क हादसे में मृतकों के परिवार और घायलों को सहायता राशि दी जाएगी."

मुख्यमंत्री ने गरियाबंद के मजरकट्टा में हुए सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए गरियाबंद प्रशासन को बेहतर इलाज के इंतजाम के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Mar 16, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details