दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

...और ड्राइवर ने ब्रेक पर खड़े होकर बचाई दो दर्जन सवारियों की जान, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के शिलाई उपमंडल (Shillai Sub Division) के तहत बोहराड़ क्षेत्र के समीप एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) होते होते टल गया. बताया जा रहा है कि बस की रॉड टूट गई थी, जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतर गई. बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और दिलैरी दिखाते हुए कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी तब तक अपनी जान जोखिम में डालकर चालक ब्रेक पर खड़ा रहा.

district
district

By

Published : Aug 6, 2021, 7:24 PM IST

नाहन : सिरमौर जिला में शिलाई उपमंडल (Shillai Sub Division) के तहत बोहराड़ क्षेत्र के समीप एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) होते-होते टल गया. यहां एक निजी बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बस में करीब दो दर्जन सवारियां मौजूद थी.

वहीं, चालक की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा होते होते टल गया. तस्वीरों में साफ देख जा सकता हैं कि किस तरह बस सड़क किनारे नीचे गहरी खाई में आधी लटक गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी.

देखें वीडियो

इसी बीच कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर यह बस बोहराड़ के समीप उतराई में पहुंची, तो बस की रॉड टूट गई जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतर गई. बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और दिलेरी दिखाते हुए कस कर ब्रेक लगा दी.

यह भी पढ़ें-....जब महिला ने बीच सड़क कर दी क्रिकेट बैट से धुनाई, गुनाह पूछते रह गए युवक, वीडियाे वायरल

जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी तब तक अपनी जान जोखिम में डालकर चालक ब्रेक पर खड़ा रहा. जब सभी सवारियां उतर गईं, तो बस के टायर के नीचे ओट लगाकर सवारियों ने चालक को भी बाहर निकाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details