लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में नए प्रभारी की तैनाती कर दी है. कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया है, जबकि प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश से हटा दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने के लिए पार्टी ने अविनाश पांडे को यूपी का प्रभार सौंपा है. अब अविनाश पांडेय यूपी के प्रभारी होंगे.
अविनाश पांडेय की नियुक्ति :उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रभारी के तौर पर कांग्रेस आलाकमान ने अविनाश पांडेय की नियुक्ति कर दी है. अविनाश पांडेय राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. वह 2012 के विधानसभा चुनाव के समय मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी भी रहे हैं. सह प्रभारी रहने के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले और राजनीतिक उठा पटक को बेहतर ढंग से समझा है. ऐसे में कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में ऐसे नेता को जिम्मेदारी दी है जो उत्तर प्रदेश को समझने के साथ ही गठबंधन को मजबूत करे.
अविनाश पांडेय का राजनीतिक सफर |
- राष्ट्रीय कार्य समिति के वर्तमान सदस्य |
- नागपुर विश्वविद्यालय छात्र परिषद महासचिव-1977-78 |
- महाराष्ट्र एनएसयूआई अध्यक्-1983-1987 |
- महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष-1988-1989 |
- महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव-2002-2005 |
- भारतीय युवा कांग्रेस सचिव-1993-97 |
- महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव-1998-2002, 2009 |
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्य संयोजक |
वर्ष 2008 में हारे थे चुनाव :उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी अविनाश पांडेय का लंबा राजनीतिक कैरियर है. वह महाराष्ट्र में विधानसभा के सदस्य के साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी रहे हैं. वर्ष 2008 में वह मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज के खिलाफ महाराज से राज्यसभा चुनाव मैदान में उतारे थे, लेकिन वह सिर्फ एक वोट से ही चुनाव हार गए थे. राहुल बजाज से चुनाव हारने के बाद वह साल 2010 में महाराज से ही राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. अपनी सियासी पारी के दौरान वह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रहे हैं. उन्हें महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास निगम का भी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 'अविनाश पांडेय को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सबसे विश्वसनीय नेताओं में से एक माना जाता है. उन्हें प्रदेश के प्रभारी बनाए जाने से ऐसी संभावनाएं हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में होने वाले गठबंधन में उनकी भूमिका पर सबकी नजर होगी.'