कोल्लम : केरल के कोल्लम के ओचिरा में एक कॉयर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अल्म्पेडिका के राजन के स्वामित्व वाले ओचिरा निवास कॉयर कारखाने में आग लग गई. बता दें कि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं है.
केरल : कॉयर फैक्ट्री में भीषण आग, 50 लाख के नुकसान की आशंका - coir factory at kollam
अल्म्पेडिका के राजन के स्वामित्व वाले ओचिरा निवास कॉयर कारखाने में आग लग गई. बता दें कि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं है.
![केरल : कॉयर फैक्ट्री में भीषण आग, 50 लाख के नुकसान की आशंका कॉयर फैक्ट्री में भीषण आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10422040-thumbnail-3x2-fire.jpg)
कॉयर फैक्ट्री में भीषण आग
कॉयर फैक्ट्री में भीषण आग
घटना देर रात की बताई जा रही है. परिसर में माल से लदे कारखाने और वाहन आग में पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.
स्थानीय लोगों और पुलिस ने आग की लपटों पर काबू पाया गया. 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
Last Updated : Jan 29, 2021, 2:24 PM IST