फायर ऑफिसर ने दी यह जानकारी. सहारनपुर:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अडानी ग्रुप से जुड़े एक गोदाम में शनिवार की देर रार अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस भीषण आग लगने की सूचना पर 6 जनपदों के फायर ब्रिगड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. 12 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. इस दौरान गोदाम में रखे घी के टीन और तेल गर्मी से फट रहे हैं.
अडानी ग्रुप के गोदाम से उठ रही आग की लपटें. बता दें कि सहारनपुर जनपद के बेहट रोड स्थित रसूलपुर में अडानी ग्रुप का एक बड़ा गोदाम है. यह गोदाम लगभग 7 बीघे के क्षेत्र में घनी बस्ती में बना हुआ है. इस वजह से क्षेत्र में आवागमन बना रहता है. जानकारी के अनुसार गोदाम में आटा, चीनी, तेल, रिफाइंड समेत कंपनी के अन्य प्रोडक्ट रखे जाते हैं. इस गोदाम से मॉल को उत्तराखंड और वेस्ट यूपी में सप्लाई किया जाता है. शनिवार की देर रात गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. गोदाम से धुंआ उठता देख कॉलोनी के लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दिया. सूचना पर सहारनपुर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन गोदाम से आग पर काबू न पाने की वजह से आस-पास के लगभग 50 मकानों के लोग अपना घर छोड़कर भागने लगे.
इस पूरे मामले में सहारनपुर के चीफ फायर ऑफिसर प्रताप सिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना उन्हें मिली. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी, लेकिन आग के विकराल रूप को देखकर मामले की जानकारी लखनऊ हेडक्वार्टर को दी गई. इस जानकारी के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, अमरोहा और बिजनौर जनपद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने जुट गई, लेकिन गोदाम में टीन शेड लगने की वजह से कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद क्रेन की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है. मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. गोदाम में लगी आग पर लगभग 70 प्रतिशत हिस्से को काबू कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- रामा मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र का शव मिलाः शरीर पर मिले चोट के निशान कर रहे हत्या की ओर इशारा, पुलिस की निगाह कैंपस में रहने वालों पर
यह भी पढ़ें- उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज