उरी में बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद - Major conspiracy foiled in Uri
तलाशी में 2 एके-74 राइफल, 2 एके मैगजीन, एके गोला-बारूद के 117 राउंड, 2 चाइनीज पिस्टल, 2 चाइनीज पिस्टल मैगजीन और संदिग्ध कंट्राबेंड के 10 सीलबंद पैकेट बरामद हुए.
जम्मू: जम्मू और कश्मीर में सेना की 8 आरआर और जम्मू-कश्मीर पुलिस की पार्टियों ने आज नियंत्रण रेखा के आसपास एक तलाशी अभियान चलाया. रेवांड नाला क्षेत्र कमलकोट में घुसपैठ/हथियारों/बारूद/प्रतिबंध की तस्करी के इनपुट पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया था. तलाशी में 2 एके-74 राइफल, 2 एके मैगजीन, एके गोला-बारूद के 117 राउंड, 2 चाइनीज पिस्टल, 2 चाइनीज पिस्टल मैगजीन और संदिग्ध कंट्राबेंड के 10 सीलबंद पैकेट बरामद हुए. बताया गया कि उरी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.