हैदराबाद :देश में रोजाना होने वाले सड़क हादसों में किसी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है. सड़क हादसों में कमी होने की बजाय बढ़ोतरी होती जा रही है. दिनोंदिन बढ़ते वाहनों की संख्या भी इन हादसों के लिए जिम्मेदार है. एक दूसरा बड़ा कारण गलत ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग है, जिसके कारण दुघर्टनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. बंसत पंचमी के दिन मध्य प्रदेश के सीधी में हुआ हादसा कोई नया नहीं है. इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं और कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं. सरकार से लेकर प्रशासन तक हादसों को रोकने के लिए लाख दावे करते हैं, फिर भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीधी बस हादसा कहीं न कहीं प्लानिंग के फेल होने का ही नतीजा है. शॉर्ट कट के चक्कर में कई जानें चली गईं और जिम्मेदारी ड्राइवर पर थोप दी गई. यदि प्रशासन पहले ही इस संकरे रास्ते पर खतरे को देखते हुए आवाजाही बंद कर देता, तो शायद इस तरह का हादसा नहीं होता. देश में हुए अब तक के बड़े बस हादसों पर एक नजर.
मध्य प्रदेश
16.02.2021 : मध्य प्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. रेस्क्यू के दौरान 47 लोगों के शव बरामद किए गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की. जानकारी के मुताबिक बस में मात्र 32 लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. बस में 24 पुरुष, 20 महिलाएं और एक बच्चा सवार था. बस को ड्राइवर जाम की वजह से संकरे रास्ते पर लेकर गया. बस ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और हादसा हो गया.
18.08.2018 :भोपाल से 680 किलोमीटर दूर सीधी जिले में बारातियों से भरी बस जोगदहा पुल से 100 फीट नीचे सोन नदी में जा गिरी. इस घटना में 21 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की और कहा कि घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
तमिलनाडु
20.02.2020 : तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास तिरुपुर शहर से कुछ किलोमीटर दूर, अविनाशी शहर में एक कोच्चि-बाउंड केरला स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट (KSRTC) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य लोग घायल हो गए. घटना सुबह करीब 3:00 बजे हुई जब बस एक ट्रक से जा टकराई.
राजस्थान
26.02.2020 : राजस्थान के बूंदी जिले में बारातियों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.
23.12.2017 : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक बस पुल पर अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी. इस दुर्घटना में 33 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सुबह बस चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ. बस पर नियंत्रण खो देने की वजह से बस 100 फीट नीचे बह रही मोरेल नदी में गिर गई.
कर्नाटक