बिहार: भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के एक घर में ब्लास्ट(Major blast in bhagalpur bihar) होने से पूरा इलाका थर्रा गया. गुरूवार करीब रात 11 बजे को हुआ यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था की पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर के अंदर हुए भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. वहीं जिले के डीएम, एसएसपी और डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
भागलपुर में हुआ भीषण ब्लास्ट यह भी पढ़ें-UP Assembly Election: पोलिंग बूथ से 10 मीटर दूरी पर विस्फोट, 1 की मौत, 1 घायल
फिलहाल, प्रशासन द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है और मलबे की पूरी सफाई होने पर मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने यह बताया की परिवार के लोगों को पटाखा बनाने का इतिहास रहा है और यह ब्लास्ट भी पटाखा बनाने के दौरान हुआ. इस ब्लास्ट से दो से तीन और घरों के प्रभावित होने की सूचना है. उन्होंने यह भी कहा की मामले की जांच की जाएगी.
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया की, 'बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.'
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जुड़े हालातों पर मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.