विदिशा : गंजबासौदा (ganj basoda) के लाल पठार क्षेत्र में एक बच्चे को बचाने के दौरान करीब 40 लोग एक कुएं में गिर गए. जिनमें से 20 लोगों को बचा लिया गया है. 4 लोगों की मौत हुई है. एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम बचाव कार्य में लगी हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर देर रात मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे. घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए गये हैं.
सीएम शिवराज खुद ले रहे हर अपडेट
घटना के बाद हर स्थिति पर सीएम शिवराज की नजर है. वह पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. ट्विटर के माध्यम से भी वह मौके की जानकारी दे रहे हैं. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
CM शिवराज के निर्देश पर बना कंट्रोल रूम
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फौरन कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए. ट्वीट कर सीएम ने कहा, 'पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है. लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं. बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगे'.
मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल कमिश्नर पहुंचे
दूसरी तरफ, स्थिति पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश पर मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत भी मौके पर पहुंच गए हैं. देर रात पहुंचे मंत्री सारंग और कमिश्नर ने मॉनिटरिंग का जिम्मा संभाला हुआ है.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी