कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बर्दमान रेलवे स्टेशन बड़ा हादसा हो गया है. स्थानीय और रेलवे सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दोपहर के बाद वर्द्धमान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन के बीच पानी की टंकी ढह गयी. उस समय प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे कई यात्री गिरे हुए टैंक के नीचे आ गए. जिसके बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
तीन रेलवे कर्मचारी निलंबित
रेलवे अधिकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बर्दमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद तीन रेलवे के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस हादसे की वजह से स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो और तीन से ट्रेनों की आवाजाही तत्काल के लिए निलंबित कर दी गई है, साथ ही इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
पानी की टंकी ढहने से हुआ हादसा
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दोपहर के बाद बर्दवान स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन के बीच पानी की टंकी ढह गयी. उस समय प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे कई यात्री गिरे हुए टैंक के नीचे आ गए. स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी मच गयी. स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने बिना समय बर्बाद किए बचाव कार्य शुरू कर दिया. रेलवे अधिकारी दमकल की कुछ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे.