नई दिल्ली : कैडेट हरवीन काहलों ने अपनी 11 महीने का प्रशिक्षण संपन्न कर लिया है. अब उन्हें भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली है. हरवीन काहलों, शहीद मेजर केपीएस काहलों की पत्नी हैं. ड्यूटी के दौरान मेजर काहलों शहीद हो गए थे. हरवीन ने पति के शहीद होने के बाद चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग ली और पति के वर्दी को अपनी वर्दी बनाने का बीड़ा उठाया. यह जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी गई है.
Dream comes true : मेजर पति की शहादत से मिली प्रेरणा, बनीं सैन्य अधिकारी
हरवीन काहलों ने प्रशिक्षण समाप्त कर सेना में नियुक्ति पा ली है. उन्होंने ओटीए चेन्नई में ट्रेनिंग ली. पासिंग आउट परेड की उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें उन्होंने अपने बच्चे की भी फोटो पोस्ट की है. हरवीन के पति 129 SATA रेजीमेंट के मेजर केपीएस कहलों ने कर्तव्य के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया था.
हरवीन ने कहा कि 11 महीने की ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कभी भी अपने बच्चे से मुलाकात नहीं की. उन्होंने कहा कि वह जो भी कुछ कर रहीं हैं, वह पति के सपनों को पूरा करने के लिए कर रहीं हैं. वहीं, लेफ्टिनेंट रिगजिन चोरोल ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से पास आउट होने के बाद भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में नियुक्ति प्राप्त कीं. लद्दाख की रहने वाली रिगजिन चोरोल ने इस तरह अपने दिवंगत पति आरएफएन रिगजिन खंडप (3 लद्दाख स्काउट्स) के सपने को पूरा किया. भारतीय सेना के लद्दाख स्काउट्स और जम्मू-कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लेफ्टिनेंट रिगजfन चोरोल को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.